अब राममंदिर को एंटी ड्रोन सिस्टिम का कवच
इजराइल करेगा मदद, 5 किमी की दूरी तक रखी जा सकेगी नजर
नई दिल्ली दि.29 – इस समय देश भर से रोजाना करीब डाई लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या पहुंच रहे है. अब यह संख्या आने वाले वक्त में बढ भी कसती है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे है. साथ हीराम मंदिर की सुरक्षा पर भी अच्छा खासा ध्यान दिया जा रहा है. इस हेतु इतराइल की एंटी ड्रोन सिस्टिम का प्रयोग किया जाएगा. जिस पर लगभग अंतिम मुहर भी लग गई है. ऐसे में अयोध्या सहित अन्रू कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थापित करने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इजराइल से एंटी ड्रोन सिस्टिम खरीदी जाएगी.
विशेष उल्लेखनीय है कि, राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के समय भी एंटी ड्रोन प्रणाली का प्रयोग एसपीजी व एनएसजी द्वारा किया गया था. जिसे अस्थायी तौर पर यूपी पुलिस ने अपने अख्तियार में लिया था. वहीं अब युपी पुलिस द्वारा इस सिस्टिम को खुद खरीदने का निर्णय लिया गया है. ताकि जिसके तहत अयोध्या सहित मथुरा, लखनउ एवं वाराणसी जैसे अतिसंवेदनशील स्थानों पर इस सिस्टिम को लगाया जाएगा. विशेष उल्लेखनीय है कि, लझर आधारित इस सिस्टिम के जरिए 3 से 5 किमी की दूरी पर स्थित किसी भी ड्रोन को पलक झपडकते ही नष्ट किया जा सकता है. इस सिस्टिममें दुष्कार के ड्रोन को हैक करने की भी क्षमता है.