अन्यअमरावती

अब बीमार पडने पर इलाज की चिंता नहीं, फुले जनआरोग्य योजना आएगी काम

नि:शुल्क इलाज की अधिकतम सीमा डेढ लाख से बढकर हुई 5 लाख

अमरावती/दि.23– महात्मा फुले जनआरोग्य योजना का अब सभी को लाभ होगा. इस योजना के तहत प्रति परिवार इलाज के अधिकतम खर्च की मर्यादा को डेढ लाख रुपए से बढाकर 5 लाख रुपए तक बढाया गया है. जिसके चलते गरीब व जरुरतमंद परिवारों के लिए दवाखाने का टेंशन खत्म हो गया है. अमरावती जिले के 22 अस्पतालों में महात्मा फुले जनआरोग्य योजना अंतर्गत 5 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज लिया जा सकता है. हालांकि सॉफ्टवेअर के अपडेट नहीं रहने की वजह से अब तक हकीकत में अधिकतम खर्च की मर्यादा नहीं बढ पायी है.
उल्लेखनीय है कि, यदि निम्न व मध्यम आय वर्ग वाले परिवार में कोई सदस्य बीमार पडता है, तो ऐसे परिवारों के लिए अस्पताल में होने वाला खर्च पहुंच से बाहर रहता है. इसके चलते ऐसे आय वर्ग वाले लोग अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल में इलाज कराने हेतु पहुंच ही नहीं पाते थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए निम्न व मध्यम वर्गीय लोगों को भी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मिले, इस बात के मद्देनजर महात्मा फुले जनआरोग्य योजना शुरु की गई है.
* पहले डेढ लाख रुपए तक होता था नि:शुल्क इलाज
महाराष्ट्र सरकार द्बारा शुरु की गई महात्मा फुले जनआरोग्य योजना के तहत इससे पहले मरीजों को डेढ लाख रुपए की अधिकतम सीमा तक नि:शुल्क इलाज की चिकित्सा सेवा व सुविधा उपलब्ध हुआ करती थी.
* अब मर्यादा हुई 5 लाख रुपए तक
मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मिले, इस बात के मद्देनजर महात्मा फुले जनआरोग्य योजना की अधिकतम मर्यादा को डेढ लाख से बढाकर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है.
* जिले के 22 अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज
महात्मा फुले जनआरोग्य योजना अंतर्गत जिले के कुल 22 अस्पतालों में 5 लाख रुपए की अधिकतम सीमा तक नि:शुल्क इलाज मिलेगा. जिसमें 14 निजी व 13 सरकारी अस्पतालों का समावेश है.
* जुलाई में निकला था अध्यादेश
महात्मा फुले जनआरोग्य योजना में अधिकतम खर्च की मर्यादा को डेढ लाख से बढाकर 5 लाख रुपए करने के संदर्भ में विगत जुलाई माह के दौरान अध्यादेश जारी किया गया था. परंतु अपडेशन नहीं रहन ेके चलते सॉफ्टवेअर में अब तक यह मर्यादा बढी नहीं है.
* सॉफ्टवेअर दिखा रहा डेढ लाख की मर्यादा
महात्मा फुले जनआरोग्य योजना के अंतर्गत अधिकतम खर्च को डेढ लाख से बढाकर 5 लाख रुपए करने के संदर्भ में राज्य सरकार द्बारा विगत जुलाई माह के दौरान अध्यादेश जारी किया गया था. परंतु 2 माह की कालावधि बीत जाने के बावजूद भी अब तक सॉफ्टवेअर को अपडेट नहीं किया गया है. जिसके चलते सॉफ्टवेअर पर अब भी अधिकतम खर्च की मर्यादा डेढ लाख रुपए ही दिखाई दे रही है.
* महात्मा फुले जनआरोग्य योजना अंतर्गत 5 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. भले ही फिलहाल सॉफ्टवेअर को अपडेट करना बाकी है, परंतु इसका मरीजों पर कोई परिणाम नहीं हुआ है. बल्कि सभी मरीजों को उनकी जरुरत के मुताबिक 5 लाख रुपए तक की अधिकतम मर्यादा में नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है.
– डॉ. अंकिता मटाले,
जिला समन्वयक, महात्मा फुले जनआरोग्य योजना

Related Articles

Back to top button