अमरावती/दि.18– तीन माह से अमरावती जिले के राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ ज्वारी सरकारी अनाज की दुकान से बांटी जाती थी. कल तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज का वितरण राशन की दुकानों से किया जाता था. यहां तक कि दीपावली के महिने में भी यानी अक्तूबर में हुए राशन के वितरण में प्रति व्यक्ति 4 किलो चावल व 1 किलो ज्वारी का वितरण किया गया था. लेकिन नवंबर माह में इस वितरण में सरकारी दुकानों में ज्वारी की जगह फिर गेहूं का वितरण शुरु किया. साथ ही अचानक बदलाव करते हुए कल तक प्रति व्यक्ति 4 किलो दिए जानेवाला चावल 3 किलो करते हुए गेहूं प्रति व्यक्ति 2 किलो किया गया है. विधानसभा के चुनाव का मतदान 20 नवंबर को हो रहा है. उससे पहले अचानक गेहूं का कोटा प्रति व्यक्ति 1 किलो से दोगुना कर दिया गया है. जिससे चुनाव में राशन कार्ड धारकों की शिकायतें दूर हो गई है.
* शासन के आदेश पर अमल
कल तक सरकारी अनाज की दुकान में प्रति व्यक्ति 4 किलो चावल व 1 किलो गेहूं वितरित होता था. लेकिन इस माह से 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं वितरित करने के आदेश शासन स्तर से दिए गए है. इस कारण इस तरह का वितरण आगामी आदेश तक शुरु रहेगा.
– नीनाद लांडे, जिला आपूर्ति अधिकारी, अमरावती.