राज्य में बाघों की संख्या 360
विदर्भ में 352 बाघ !

नागपुर/ दि. 16-राज्य में बाघों की संख्या 360 है. जिसमें अकेले विदर्भ में 352 बाघों के होने की जानकारी सामने आयी है. वन विभाग द्बारा राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण और भारतीय वन्यजीव संस्था को भेजी गई रिपोर्ट में विदर्भ में 352 बाघ होने का दर्ज हुआ है. 2020 में की गई गणनानुसार यह आकडेवारी सामने आयी है. चार वर्ष के बाद होनेवाली गणना इस बार करना थी. किंतु तांडोबा- अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में बाघ ने वन मजदूर महिला पर किए गये हमले के कारण निर्धारित समय तक कुछ स्थानों पर गणना पूरी नहीं हुई. जिसके कारण विगत वर्ष की ही रिपोर्ट भेजी गई है.
हर चार वर्ष की बाघों सहित जंगल के तृणभक्षक और अन्य प्राणियों की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी लेने गणना की जाती है. भारतीय वन्यजीव संस्था ने विकसित की गई रेखा विभाजित तरीके से 2006 में पहली बार देश में व्याघ्र गणना की गई थी. अब उसी पध्दति से व्याघ्र गणना का अभियान चलाया जा रहा है. साल 2006 से 2020 तक हर साल राज्य में 20 से 25 प्रतिशत बाघों की संख्या बढ रही है. इसके अनुसार इस साल भी बाघों की संख्या बढकर 360 से अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
वन विभाग द्बारा साल 2021 में विदर्भ के बाघ तथा तृणभक्षक प्राणियों की रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसमें विदर्भ में 359 से 433 बाघ रहने की आशंका व्यक्त की गई है. उसमें से विदर्भ में 352 बाघों का पंजीयन किया गया है. उसी प्रकार संह्याद्री व्याघ्रप्रकल्प, कोकण व जलगांव परिसर में भी बाघों का अस्तित्व है.
* विदर्भ में व्याघ्र प्रकल्प निहाय बाघों की संख्या
ताडोबा 85
ब्रम्हपुरी 47
उमरेड-कल्हांडला 05
नवेगांव- नागझिरा 11
पेंच 44
बोर 09
मेलघाट 47
पांढरकवडा 11
पैनगंगा 02
सावली ब्लॉक 10
वरोरा भद्रावती 13
राजुरा ब्लॉक 02
कन्हाडगांव 12
जुनोना ब्लॉक 21
बावनथडी ब्लॉक 13
वडसा 06
गडचिरोली 03
कुल 352