अन्य

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट

सायबर पुलिस ने किया विनयभंग का मामला दर्ज

अमरावती/दि.20-विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर सोशल मीडिया पर क्रिया प्रतिक्रियाओं की जैसे बारिश हो रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से विपरित परिणाम हो रहे है, ऐसी पोस्ट पर सायबर पुलिस की नजर रहती है. आचार संहिता काल में एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई थी. जिसमें एक महिला की शिकायत पर सायबर पुलिस ने एक यूजर के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया. अब तक 21 सोशल मीडिया यूजर्स को पुलिस आयुक्तालय कार्यालय में बुलाकर उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें चेतावनी भी दी गई.
विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल कार्यान्वित किया गया है. जिसके माध्यम से शहर में घटनेवाली घटना व सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्ट पर 24 घंटे निगाह रखी जा रही है. नागरिक किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. मतदान के संदर्भ में किसी प्रकार के भ्रामक संदेश, फोटो, वीडियो पोस्ट न करें. संभव होने पर वॉट्सअ‍ॅप ग्रुप की सेटिंग ओनली एडमिन कॅन सेंड मैसेज इस प्रकार से करें जिसकी वजह से ग्रुप में कोई भी सदस्य आपत्तिजनक पोस्ट शेयर नहीं कर सकेगा और उसकी जवाबदारी ग्रुप एडमिन नहीं आयेगी, ऐसा आवाहन सायबर पुलिस द्बारा किया गया.

Related Articles

Back to top button