अन्य

सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी अवतार दिन

शासन परिपत्रक पर करे अमल

* चक्रधर स्वामी अष्टशताब्दी महोत्सव समिती की मांग
मोर्शी/दि.28– सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी अष्टशताब्दी महोत्सव समिती मोर्शी तहसील की ओर से राजेश ठाकरे, राजेंद्र देशमुख, बाबुराव वानखडे, रामभाऊ बुले, सुनील शेलके, बाबुराव कडू, सुभाष देशमुख, आशीष वानखडे, पंकज कोहले, मंगेश वानखडे, श्रणीत राउत, अरविंद शिंगाडे, इत्यादी के समावेश वाले शिष्टमंडल ने मोर्शी पंचायत समिती के गटविकास अधिकारी उज्वला ढोले व नायब तहसीलदार विनोद वानखडे से मुलाकात कर 5 सितंबर को सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी अवतार दिन मनाए जाने के लिए शासन परिपत्रक की तालुका व ग्रामीण स्तर पर प्रभावी अंमल होने की मांग निवेदन व्दारा की है.
भगवान सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी के अवतार दिन शासन स्तर पर मनाया जाए. ऐसी मांग सामाजिक कार्यकर्ता हरीहर पांडे व महानुभाव पंथी ने शासन के पास की थी. जिसकी दखल लेते हुए महाराष्ट्र शासन व प्रशासन विभाग ने हाल ही में शासन परिपत्रक जारी किया. इस परिपत्रक में निर्देश व अमल के बारे में योग्य कार्यवाही करने के आदेश वरिष्ठ अइधकारियों को शासन परिपत्रक व्दारा दिया गया.

Back to top button