अन्यअमरावती

अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा

चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा नैताम ने की दंडात्मक कार्रवाई

अमरावती/दि.22- वर्तमान समय में बरसात के दिनों के कारण संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ रहा है. तथा शहर में जल-जमाव के कारण मच्छर पनप रहे हैं. जिससे डेंगू, मलेरिया की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके लिए एहतियात की दृष्टि से सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह-शाम क्षेत्र में फॉगिंग व छिड़काव करने तथा पानी की टंकी में एमएलओ ऑयल डालने के सख्त निर्देश दिए गए हैं और तदनुसार वार्ड अंतर्गत क्षेत्र में दैनिक सफाई ठेकेदारों और उनके श्रमिकों का निरीक्षण किया जा रहा है.
हाल ही में जब चिकित्सा अधिकारी ( स्वच्छता ) एवं विशेष कार्यकारी अधिकारी ने वार्ड क्रमांक 12 रुक्मिणी नगर में ठेकेदार श्रमिकों एवं स्थायी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया तो वार्ड में 28 कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने की दंडात्मक कार्रवाई की गई है तथा वार्ड में कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक के खिलाफ प्रशासनिक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया गया है.

Related Articles

Back to top button