एक को बचाने गई, दो सगी बहनों की डूबकर मृत्यु
मंचर/ दि. 1- एकलहरे गांव की घोड नदी तट पर कपडे धोने गई दो सगी बहनों की डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई. आरती श्याम खंडागले और प्रीति खंडागले यह नाम इन अभागी बहनों के है. यह घटना आज दोपहर 12 बजे हुई.
बताया गया कि जन्मदिन होने से दोनों बहने मुंबई से एकलहरे से आयी थी. रात में जन्मदिन का कार्यक्रम हो गया. सबेरे कपडे धोने 5 लोग घोड नदी पर गए थे. नये पुल के पास आरती, प्रीति, कावेरी आरझेंडे, वर्षा घोरपडे, कुशा घोरपडे सभी कपडे धो रहे थे. उसी समय कावेरी पैर फिसलने से नदी में गिर गई. वह डूबने लगी.उसे बचाने की कोशिश में आरती और प्रीति ने पानी में छलांग लगाई. किंतु गहराई का अनुमान न हो पाने से दोनों डूब गई. इस बीच 12 साल की कावेरी को बचा लिया गया. कुशा भी पानी में उतरी थी. किंतु मुंह और नाक में पानी जाने पर वह लौट आयी. महिलाएं चीखने चिल्लाने लगी. शिवसेना उपजिला प्रमुख संतोष डोके, उपसरपंच दीपक डोके, पुलिस पाटिल निखिल गाडे, ग्राप कर्मचारी राहुल डोके, दीपक जाधव, अक्षय धोतरे ने दौड लगाई. दोनों लडकियों को बाहर निकालकर गौरव बारणे की रूग्णवाहिका से मंचर उपजिला अस्पताल लाया. वहां डॉक्टर्स ने उपचार के पहले ही मृत्यु हो जाने की बात कही. घटना से परिसर में शोक व्याप्त है.