अन्य

एक साल का कार्यकाल सफलतापूर्ण रहा

कुलगुरू डॉ. मालखेडे ने प्रेस वार्ता में कहा

अमरावती-दि. 17 संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में 16 सितंबर 2021 को आठवे कुलगुरू के तौर पर पदभार संभाला. इसमें एक साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक रहा. ऐसा संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेेडे ने प्रेस वार्ता में कहा. कुलगुरू डॉ. मालखेडे ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि विद्यापीठ का शैक्षणिक दर्जा बढाने के लिए लगातार प्रयास किए गये. विद्यार्थियों में कलागुणों का निर्माण करनेवाले अभ्यासक्रम शैक्षणिक सत्र से लागू किए गये. आज विद्यापीठ के सर्वागीण विकास की जानकारी देते हुए मुझे खुशी हो रही है. इस कार्य में मुझे प्राधिकरण के सदस्य शैक्षणिक व प्रशासकीय विभाग प्रमुख, अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारियों तथा विद्यापीठ से संलग्न महाविद्यालयों के प्राचार्य वहां के शिक्षक व विद्यार्थी तथा पत्रकारों व शिक्षण क्षेत्र से संबंधित सभी घटको ने मुझे सहकार्य किया.
भारत की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव वर्ष हम मना रहे है. इस उपलक्ष्य में मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि सभी को शिक्षण व पदवी शिक्षण की जी ई आर बढाने का प्रयास कुलगुरू के तौर पर मैने किया है. नई शिक्षा नीति 2020 संपूर्ण देशभर में लागू है. नई शिक्षा नीति के अनुसार अनेक बदल शिक्षा व्यवस्था में किए गये. इस बदल के अनुसार नई शिक्षा पध्दति विद्यापीठ में लागू करते समय हमारे सामने अनेक प्रश्न उपस्थित हुए. लेकिन सभी के सहकार्य से शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सी बी सी एस प्रणाली सभी विद्या शाखाओं के सभी अभ्यासक्रम के लिए लागू की गई.
यह कहते हुए भी मुझे आनंद का अनुभव हो रहा है. पांचों जिलों के महाविद्यालयों में हमने ऑनलाईन पध्दति से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. पहली बार इस कार्यक्रम के माध्यम से जिलाधिकारी पवनीत कौर, उच्च व तकनीकी शिक्षण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. विकासचंद रस्तो की, विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, युजीसी सचिव प्रो. रजनीश जैन, उद्योजक संजय जाधव तथा ए. आय. सी. टी. ई. के उपाध्यक्ष डॉ. एम. पी. पुनिया का प्रत्यक्ष में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन का लाभ मिला. ऐसी जानकारी संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे ने प्रेस वार्ता में उपस्थित पत्रकारों को दी.
*****************

Related Articles

Back to top button