कम दर से रेती उपलब्ध कराने ऑनलाइन पंजीयन शुरु
अमरावती/दि.4-राज्य के आम नागरिकों को कम दर से रेत उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने रेती का उत्खनन, भंडारण व ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बिक्री करने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार धामणगांव रेलवे तहसील के मौजे जलगांव मंगरूल का रेत डिपो कार्यान्वित किया गया है. नजदीकी सेतू केंद्र पर अथवा वेबसाइट पर रेत बुकिंग शुरु हो गई है, यह जानकारी जिला खनिकर्म अधिकारी डॉ. इम्रान शेख ने दी. रेत बुक करने के लिए https://mahakhanij.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर कार्यप्रणाली उपलब्ध कराई गई है. प्रतिब्रास रकम 600 रूपये जिला खनिज प्रतिष्ठान रकम 60 रूपये तथा महाखनिज इटीपी चार्ज रकम 16.52 रूपये ऐसी कुल रकम 676.52 रूपये प्रतिब्रास शासकीय शुल्क है. संबंधित व्यक्ति को अपने निर्माणकार्य स्थल तक रेती ढुलाई का खर्च स्वयं करना होगा. तथा पीएम आवास योजना व अन्य राज्य पुरस्कृत आवास योजना अंतर्गत घरकुल निर्माणकार्य के लिए 5 ब्रास तक रेत नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है. तथापि, रेत की ढुलाई का खर्च संबंधित लाभार्थी को करना होगा.