अन्य

ज्वारी, मक्का खरीदी के लिए ऑनलाईन पंजीयन शुरु

पांच केंद्रों पर पंजीयन सुविधा

अमरावती-दि.28 अंकुरिक व धान फसल के पणन महासंघ द्वारा आधारभूत कीमत में खरीदी शुरु होगी. जिले के मोर्शी, वरुड, अचलपुर, चांदुर रेल्वे व चांदूर बाजार इन चार केंद्रों पर यह पंजीयन 15 अक्तूबर तक शुरु रहेगा. किसानों से ऑनलाइन पंजीयन करने का आवाहन जिला मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा किया गया है.
खरीफ मौसम 2022-23 में विकेंद्रित धान व भरड अनाज खरीदी योजना अंतर्गत शासन की ओर से खरीदी किये जाने के साथ ही पूर्व तैयारी शुरु हुई है. किसानों की ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही वह 15 अक्तूबर तक चलेगी.
एनईएमएल पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु किसानों से चालु सीजन का फसल पेरा पंजीकृत वाला सातबारा, बैंक खाते की या रद्द धनादेश की झेरॉक्सव मोबाइल क्रमांक पंजीयन करते समय देना अनिवार्य है.
अमरावती जिले के मोर्शी, वरुड, अचलपुर, चांदुर रेल्वे व चांदूर बाजार इन चार केंद्रों पर ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. किसानों से इसका लाभ लेने का आवाहन जिला मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button