अन्य

आम यात्रियों के लिए जिले में उपलब्ध रहेगी केवल 59 बसें

चुनाव ड्यूटी पर 246 की सेवा

* प्रशासन ने किया एसटी से अनुबंध
अमरावती/दि.17– विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. इस कारण मतदान के एक दिन पूर्व 19 नवंबर को मतदान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन, वीवीपैट समेत अन्य सामग्री के साथ रवाना होंगे. इस काम के लिए जिला चुनाव विभाग ने अमरावती विभागीय परिवहन विभाग को 236 एसटी बसों की मांग की है. यह बसें 19 नवंबर से चुनावी काम में जुट जाएंगी. अमरावती जिले में कुल 320 बसें है. जिसमें 236 एसटी बसें चुनाव विभाग को और 10 बसें जिला ग्रामीण पुलिस को दी जाएंगी. 15 बसें इमरजेंसी के तौर पर आरक्षित रखी जाएंगी. इस कारण 59 बसों से यात्री सफर कर सकेंगे. 19 नवंबर को सुबह से दोपहर तक और 20 नवंबर को दोपहर 3 से रात 8 बजे तक अनेकों बस फेरियां रद्द की जाएगी. जिससे दो दिनों तक यात्रियों को असुविधा झेलनी पडेगी. जैसा आम तौर पर होता है कि कोई बस बीच में ही बंद पड जाती है, तो तुरंत दूसरी एसटी बस का प्रबंध होगा.

जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में कुल 320 एसटी बसें है. जिसमें 39 शिवशाही, 4 स्लीपर कोच, 2 मिनी स्लीपर कोच, 11 मानव विकास की बसें है. इसके अलावा 320 लाल रंग की बसें है. इन 320 बसों में 236 बसें 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भेजी जाएगी और 10 बसें जिला ग्रामीण पुलिस विभाग में चुनावी बंदोबस्त के लिए मांगी है. इस तरह 246 बसें 19 नवंबर से चुनाव विभाग को दी जाएगी. इसके अलावा अमरावती डिपो में 3, चांदुर बाजार 2, बडनेरा 3 और दर्यापुर में 3 इस तरह 15 बसें इस कारण आरक्षीत रखी जाएगी कि चुनाव विभाग को दी गई कोई बस बीच रास्ते में बंद पड जाए तो वहां यह आरक्षित बस भेजी जाएंगी.

जिले की 6 विधानसभा हेतु बसेस
निर्वाचन क्षेत्र       बस
तिवसा                 37
धामणगांव            38
मोर्शी-वरुड          33
अचलपुर              37
धारणी                 47
दर्यापुर                44
कुल                  236

Related Articles

Back to top button