अन्य

विश्व विख्यात शास्त्रीय गायक और वादक को सुनने का अवसर

श्री अंबादेवी संगीत सेवा समारोह

* 22 से 24 नवंबर के दौरान प्रस्तुत की जाएगी कला
अमरावती /दि.15– श्री अंबादेवी संगीत सेवा समारोह के दौरान शहर के कला रसिकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शास्त्रीय गायक और वादकों को प्रत्यक्ष सुनने का अवसर मिलनेवाला है. अंबादेवी कीर्तन सभागृह में 22 से 24 नवंबर के दौरान इस समारोह का आयोजन किया गया है. विख्यात बासुरी वादक पं. रोनू मुजुमदार, शास्त्रीय गायक शौनक अभिषेकी, तबला वादक ओजस अढिया, ठुमरी, दादरा गायिका आयव्ही बॅनर्जी, शास्त्रीय गायक भाग्येश मराठे, अपूर्वा गोखले, पल्लवी जोशी आदि कलाकार एक से बढकर एक शानदार प्रस्तुतिकरण करनेवाले है.

संपूर्ण महाराष्ट्र में अमरावती की विशेष पहचान रहे श्री अंबादेवी संगीत सेवा समारोह में रसिकों की भारी भीड रहती है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय ख्याती के कुल 7 कलाकारों की अमरावती में तीन दिन महफिल रहनेवाली है. एक दिन दो कलाकारों की कला का आनंद रसिकों को मिलेगा. 22 नवंबर की शाम 6 बजे शास्त्रीय गायिका अपूर्वा गोखले, पल्लवी जोशी की तथा रात 8 बजे शास्त्रीय गायक शौनक अभिषेकी की महफिल जमेगी.

23 नवंबर की शाम 6 बजे तबला वादक ओजस अढिया विविध ताल प्रस्तुत करेंगे तथा रात 9 बजे शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायक भाग्येश मराठे अपनी कला प्रस्तुत करेंगे. रविवार 24 नवंबर की शाम 6 बजे दादरा, ठुमरी गायिका आयव्ही बॅनर्जी शास्त्रीय व उपशास्त्रीय तथा रात 8 बजे पंडित रोनू मुजुमदार यह बासरी वादन से मंत्रमुग्ध करेंगे. कला रसिकों के लिए विशेष मेजवानी यानी पंडित रोनू मुजुमदार की बासुरी पर तथा ओजस अढिया की तबले पर जुगलबंदी इस सेवा समारोह का विशेष आकर्षण रहनेवाली है. दोनों कलाकारों के कला की मेजवानी इस निमित्त मिलनेवाली है.

* अंबादेवी मंदिर के गायिका के सन्मानार्थ 17 वे वर्ष आयोजन
श्री अंबादेवी मंदिर में प्राचीन काल से गायिका भजन, शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करते थे. उन्होंने मंदिर में सेवा भी दी. लेकिन बाद में यह प्रथा बंद हो गई. उनके सन्मानार्थ इस बार 17 वे वर्ष में संगीत समारोह आयोजित किया गया है. गत 16 साल देश के विख्यात कलाकारों में यहां आकर कला प्रस्तुत करने की जानकारी श्री अंबादेवी संस्थान द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button