अन्य

विक्री संवर्धन कर्मचारी कानून रद्द करने का विरोध

1200 एमआर्स की कल हडताल

अमरावती/दि.19– महाराष्ट्र सेल एण्ड मेडिकल रिप्रेजेंटटेटिव असो. ने मोदी सरकार व्दारा विक्री संवर्धन कर्मचारी कायदा 1976 रद्द करने के विरोध में कल 20 दिसंबर को हडताल का आहवान किया है. जिले के 700 पंजीकृत और कुल 1200 से अधिक एमआर्स हडताल पर रहने की जानकारी यूनिट सचिव जयेश चांडक ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि शासन के नाम एक निवेदन कल सवेरे 11 बजे जिलाधीश को सौंपा जाएगा. आंदोलन को सफल बनाने चांडक के साथ दिनेश ठाकरे, अनंत भोंबे, अजय शेटे, श्रीकांत टेकाडे, विनय ठोकल, ताहीर अकोलावाला, मनीष नानोटी, जयेश सेठिया, मिलिंद थेटे, अभय देव और अन्य सभी पदाधिकारी, सभासद प्रयासरत हैं. चांडक ने बताया की 8 सूत्री मांगे मुख्य रुप से रखी गई हैं. जिसमें सरकारी अस्पतालों में वैद्यकीय प्रतिनिधि के प्रवेश के निर्बंध रद्द करने, दवा उपकरणों पर जीएसटी रद्द करने, दवाईयों की कीमतें कम करने, डाटा गोपनीयता का संरक्षण करने के साथ दवा उद्योग से भी तीन मांगे की गई है. जिसमें टारगेट पूरा करने के लिए एमआर्स पर दबाव न डालने, जीपीएस से निगरानी कर एमआर्स की गोपनीयता में घुसपैठ न करने, एमआर्स का प्रवेश बगैर किसी पाबंदी के सुनिश्चित करना शामिल है.

Related Articles

Back to top button