बार्शीटाकली/दि.21 – बार्शीटाकली तहसील के जांबवसु के किसानों को नवभारत फर्टीलायझर कंपनी की ओर से सेंद्रिय खेती करने का आह्वान किया गया. इस समय कंपनी के प्रतिनिधि विक्रम राठोड ने किसानों को सेंद्रिय खेती कैसे करते है व उसके फायदे क्या है? इस बारे में मार्गदर्शन किया. तथा उपस्थित किसानों से चर्चा की. रसायनिक खाद का अधिक उपयोग करने से जमीन का स्वास्थ्य बिगडकर उत्पादन घटता हे. इसलिए सेंद्रिय खेती फायदेमंद होती है. मार्गदर्शन कार्यक्रम में गांव के मनोज वसू, अविनाश जाधव, मनोज बोधणे, रामदास जाधव व अन्य किसान उपस्थित थे.