अन्यअमरावती

11 दिसंबर को बच्चों के लिए सामूहिक विद्यारंभ संस्कार का आयोजन

अमरावती/दि.27– श्री रुक्मिणी पीठ, श्री रुक्मिणी मंदिर, श्री क्षेत्र अंबिकापुर-कौंडण्यपुर में आगामी 11 दिसंबर को दोपहर 2 से 5 बजे तक 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए सामूहिक विद्यारंभ संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है. जो अभिभावक अपने बच्चों का संस्कार शिविर में नामांकन कराना चाहते हैं वे 973002944 पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं. हर साल यह संस्कार शिविर श्री रुक्मिणी पीठ और सभी संबंधित संगठनों विभिन्न स्थानों पर आयोजित करते आ रहे है. श्रीमद जगद्गुरु राजेश्वरमाऊली सरकार जन्मोत्सव एवं श्री रुक्मिणी महोत्सव का आयोजन 5 से 12 दिसंबर तक श्री रुक्मिणी पीठ, श्री रुक्मिणी मंदिर, श्रीक्षेत्र अंबिकापुर-कौंडण्यपुर में किया गया है. चूँकि संस्कार संस्कृति की नींव है, विद्यारम्भ संस्कार यह माता-पिता द्वारा अपने बच्चों की शिक्षा के लिए सचेत रूप से उठाया गया पहला कदम है. सनातन हिंदू धर्म में जन्म से मृत्यु तक 16 संस्कार महत्वपूर्ण हैं.

इस परंपरा के पाए जाने के बावजूद आज हिंदू सनातन संस्कृति और सभ्यता को नुकसान पहुंचा है और आज हिंदू समाज में केवल 3-4 संस्कार ही विकसित हो रहे हैं. इसमें विद्यारंभ संस्कार बहुत महत्वपूर्ण है, इसे करने से छोटे बच्चों में ज्ञान प्राप्त करने की रुचि और ज्ञान प्राप्त करने की क्षमता बढ़ती है. जगतजननी श्री रुक्मिणी माता की प्राकट्य भूमि श्री रुक्मिणी पीठ की स्थापना श्रीक्षेत्र अंबिकापुर-कौंडण्यपुर में की है. जगद्गुरु स्वामी श्री राजेश्वर माऊली सरकार के सान्निध्य में छोटे बच्चों का दीक्षा संस्कार ब्रह्मावृंद के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया जाता है. इस गतिविधि में अपने परिवार के छोटे बच्चों को शामिल कर जगद्गुरु माऊली सरकार का आशीर्वाद प्राप्त करने के सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील श्री रुक्मिणी पीठ अंतर्गत ग्राम जोड़ो अभियान समिति ने की हैं. साथ में अनुरोध किया है कि केवल 5 से 12 आयु वर्ग के बच्चों के माता-पिता इसे पंजीकृत करें.

Related Articles

Back to top button