अंजनगांव सुर्जी/दि.8 – भारतीय जनता पार्टी तहसील तथा शहर किसान मोर्चा की ओर से आज किसान सम्मेलन तथा चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी के हस्ते किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व कृषिमंत्री व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल बोंडे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व गृहराज्यमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य डॉ. रणजीत पाटिल, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, नगराध्यक्ष एड. कमलकांत लाडोले, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित समदुरकर, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजानन कालमेघ, अमरावती जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र राउत, महासचिव चंद्रशेखर भातकुले उपस्थित थे. किसान सम्मेलन में अमरावती कृषि विभाग के दीपक झंवर ने फार्मर कंपनी व अनुदान इस विषय पर मार्गदर्शन किया.
सम्मेलन में आर्किटेक्ट निलेश रहाटे ने व भावेश पनपालिया ने कौशल्य विकास विषय पर किसानों को मार्गदर्शन किया. इस समय जिला महासचिव प्रशांत शेगोकार, प्रविण तायडे, राजेश पाठक, जिला सचिव विक्रम पाठक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा अर्चना पखान, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष मेन, अनुसूचित जमाति जिलाध्यक्ष सुखदेव पवार, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष गोपाल चंदन, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोपान गुडधे, भाजपा तहसील अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दालू महाराज, शहर महिला मोर्चा अध्यक्षा सुषमा गावंडे, युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष रवि गोले, किसान मोर्चा तहसील अध्यक्ष सुधीर गोले, भाजपा शहर अध्यक्ष जयेश पटेल, महिला मोर्चा शुभांगी पाटणकर, शहर अध्यक्ष रतन भास्कर, पस सदस्य नितिन पटेल, जिप सदस्य विजय कालमेघ, कृषि उपज मंडी के संचालक नंदू काले, श्रीकृष्ण सावरकर, सिद्धार्थ वानखडे तथा नप के नगर सेवक उपस्थित थे.
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए किसान मोर्चा के महासचिव मिलिंद गोतमारे, उपाध्यक्ष सतीश बारब्दे, भूषण पाटिल, शौलेश काकड, सचिन माहुरकर, शुभम कंकाले, आशीष आवारे, अक्षय काले, विट्ठल काले, राजेंद्र पेठे ने अथक प्रयास किए. सम्मेलन में कार्ड संस्था के विजय लाडोले, माधवराव गोले, डॉ. नारायण कावरे, अमोल घोगरे, ज्ञानेश्वर सूकलकर, दिपीप भोपले, नरेंद्र शिंगणे, गजेंद्र करमसिद्धे व कृषि अधिकारी किशोर पद्मने, पटवारी दीपक वांडे, लाइनमैन मुंडे का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. किसान सम्मेलन का संचालन सचिव किरण वानखडे ने किया तथा आभार रतन भास्कर ने माना. इस अवसर पर अंजनगांव सुर्जी तहसील परिसर के अनेक किसान, महिलाएं उपस्थित थी.