धारणी/दि.21– एक ओर महावितरण की ओर से राज्य सरकार को मेलघाट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही तरीके से बहाल करने के लिए प्रस्ताव पर प्रस्ताव भेजे जा रहे है. वही प्रस्ताव के देरी होने के कारण महावितरण में लगे ट्रांसफार्मर सालों पुराने होने से उसमें डैमेज व लिकेज के बढने से धारणी शहर में आगामी दिनों में बडा बिजली संकट आने की बात से इंकार नहीं किजा सकता है. पिछले दिनों आए आंधी-तुफान के कारण शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और भी चरमरा गयी है. जिसके कारण बार बार नागरिकों को परेशान होना पड रहा है.
बता दें कि इन दिनों धारणी शहर में दिनों दिन बिजली आपूर्ति बार बार खंडित होने के कारण नागरिकों सहित किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. एक ओर खेती में बुआई सहित अन्य कार्य बिजली व पानी के भरोसे किसान करते है. वही दुसरी ओर घंटो बिजली खंडित होने के कारण यहां के शहर वासियों को बिजली भरोसे होने वाले कार्य के लिए घंटो इंतजार करना पडता है. बता दें कि धारणी शहर में बिजली आपूर्ति करने के लिए 3.15 केवीए के ट्रांसफार्मर से पुरे शहर में बिजली आपूर्ति की जा रही है. मगर बरसों पुराना यह ट्रांसफार्मर अब खराब होने की कगार पर दिखाई पड रहा है. धारणी महावितरण विभाग की ओर से नये ट्रांसफार्मर के लिए भेजे गए प्रस्ताव के बावजूद इस प्रस्ताव के पुरे होने में लग रही देरी के कारण यह पुराना ट्रांसफार्मर कभी भी बैठ सकता है. जिसके कारण पुरे धारणी शहर को 8 दिनों तक अंधेरे की आगोश में रहना पड सकता है. इस तरह की चर्चा महावितरण विभाग कही जा रही है. उधर दुसरी ओर बार-बार बिजलीकी आंख मिचौली व घंटो तक लाईन बंद रहने की घटना को देखते हुए नागरिकों का कहना है कि जब मध्यप्रदेश के नेपा नगर से 132-133 केवी बिजली मंगाई गयी है. तो इसके बावजूद धारणी शहर अंधेरे में क्यों रह रहा है. वही किसी समस्या को लेकर शिकायत के लिए शहर के महावितरण विभाग के कार्यालय पर फोन व्दारा संपर्क करों तो अधिकारियों/कर्मचारियों का या तो फोन बंद बताता है या फिर फोन उठाते ही नहीं है.
अगर अधिकारी/कर्मचारी मिल भी गये तो शिकायत सुनने की बजाए जो करना है कर लो..! की भाषा का उपयोग कर नागरिकों से बहस बाजी करते है. शहर में बुधवार को किसी कारण के चलते महावितरण की ओर से पूरे 4 घंटे बिजली बंद कर दी गयी थी. जिसे सुचारू करने के लिए ग्रामीण के कनेक्शन से जोडने के बाद स्थानीय चर्च रोड पर एक डीपी में जोरदार धमाका होने से उसमें आग लग गयी थी. अगर समय पर इस आग को नहीं बुझाया जाता तो शहर में कोई बडा हादसा भी हो सकता था. दैनिक अमरावती मंडल के प्रतिनिधि सुरज मालवीय ने जब विद्युत केंद्र पहुंचकर वहां के अधिकारियों से चर्चा की तब पता चला की शहर में बिजली आपूर्ति करने वाला ट्रांसफार्मर व महावितरण के तार लगभग 50-60 वर्ष पुराने हो चुके है. ट्रांसफार्मर पुराना होने के कारण उसमें लिकेज बढने के कारण उसमें से लगातार ऑईल गिर रहा है. अगर इनकी जल्द दुरुस्ती नहीं की गयी तो बडा हादसा भी सामने आ सकता है और धारणी शहर पुरे 8 दिनों तक अंधेरे की आगोश में समा सकता है. इस लिए इसे बदलना जरुरी है. ऐसा विभाग के अधिकारियों का कहना है. जहां महावितरण की ओर से एक ओर बार बार बिजली खंडित करने का कार्य शुरू है, वहीं दुसरी ओर बढे हुए बिजली बिलों के कारण भी नागरिक अब परेशान हो चले है. ऐसे में अब नागरिकों व्दारा आंदोलन का रास्ता अपनाने के सिवा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है.
कभी भी ब्लास्ट हो सकता है ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मर व बिजली आपूर्ति हेतु इस्तेमाल में लगाए गए डीपी पुराने होने ुसे यह कभी भी ब्लास्ट हो सकते है. जिसके कारण बडा हादसा भी हो सकता है. अगर कोई डिपी या ट्रांसफार्मर खराब हुए तो उसे दिल्ली से मंगाना पड सकता है. जिसके कारण काफी समय लग जाएगा. इसी लिए इसे समय पर बदलना जरुरी है.
प्रफुल्ल चितोडे (उपअभियंता, महावितरण विभाग धारणी)
प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों तक मुंबई भेजा है
ट्रांसफार्मर में हो रहे लिकेज को देखते हुए 3.15 एमपीए के नये ट्रांसफार्मर की मांग के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों तक व मुंबई भेज दिए गए है. 50-60 साल पुराने बिजली आपूर्ति हेतु लगाए गए तारों को बदलने में लगभग 6 माह का समय लग सकता है.
एम.एस. टवलारकर(कार्यकारी अभियंता, महावितरण विभाग धारणी)
जल्द समस्या दुर करने वरिष्ठों से चर्चा जारी
धारणी शहर सहित मेलघाट क्षेत्र में बिजली समस्याओं को दुर करने व नये ट्रांसफार्मर लगाने के लिए महावितरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अमरावती, मुंबई में चर्चा जारी है. अधिकारी भी इस बात पर अच्छा प्रतिसाद दे रहे है. जल्द ही क्षेत्र की सभी बिजली व्यवस्था दुरुस्त व सुचारू हो सकती है.
राजकुमार पटेल( विधायक, मेलघाट क्षेत्र)