अन्य

मानव अधिकार व संसाधन के विकास पर हमारा जोर

सुलभा खोडके का आश्वासन

* कृष्णा नगर-नानक नगर-रामपुरी कॅम्प में आशीर्वाद पदयात्रा
अमरावती/दि.15-होनहार उद्योजक और मेहनती व्यवसायिकों ने अमरावती के शहर की उद्योजकता की सर्वोत्कृष्ट परंपरा बरकरार रखी है. शहर के निर्माण हेतु किए गए प्रयासों में एक वचनबद्ध भागीदार के रूप में आज उद्योग-व्यवसाय में कार्यरत समूह को पहचाना जाता है. अमरावती शहर में उद्योग के अनुकूल वातावरण तैयार करना तथा हर समूह के माध्यम से मानव अधिकार व मानव संसाधनों के विकास पर हमारा जोर है, यह आश्वासन महायुति की उम्मीदवार सुलभा संजय खोडके ने दिया. कृष्णा नगर-रामपुरी कॅम्प-नानक नगर में निकली आशीर्वाद यात्रा दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया. आशीर्वाद दौरान सहकार नगर-माधव नगर के नागरिकों से संवाद कर डोअर-टू-डोअर प्रचार करते दौरान सुलभा खोडके ने अपनी वचनबद्धता व प्रतिबद्धता व्यक्त की. वरिष्ठ नागरिकों सहित नवमतदाताओं से संवाद किया तथा प्रत्येक नागरिक ने अपना कर्तव्य समझकर मतदान करने का अनुरोधपूर्ण आह्वान इस समय महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके ने किया.

Related Articles

Back to top button