अन्य

हमारा वोट हमारा अधिकार

अमरावती/दि.19 –   विधानसभा चुनाव यह लोकतंत्र का त्यौहार है और मतदान हमारा अधिकार है. अपने मतदान के अधिकार को समझे और इस लोकतंत्र की ताकत को बढाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. ऐसा आवाहन तंजीम आशिकान-ए-मुस्तफा के अध्यक्ष शोएब रजा ने शहर के युवाओं से की और युवाओं को इस चुनाव में बढ-चढ कर मतदान करने में आगे आने का. साथ ही मतदान केंद्र न मिलने पर शासन व्दारा जारी किए गए वोटर हेल्प ऐप का इस्तेमाल कर अपने मतदान केंद्र को ढूंढे, ऐसा आवाहन भी किया.

Back to top button