पी.आर. कार्ड की शर्त रद्द कर लाभार्थियों को घरकुल का लाभ दें
युवासेना की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन
पी.आर. कार्ड की शर्त रद्द कर लाभार्थियों को घरकुल का लाभ दें
* युवासेना की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन
नांदगांव खंडेश्वर-दि. 22 प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मंजूर होनेवाले घरकुल के लाभार्थियों को पी.आर. कार्ड की शर्त रद्द कर उन्हेें घरकुल का लाभ दिया जाए, इस मांग का निवेदन युवासेना की ओर से जिलाधिकारी को दिया गया है. निवेदन में कहा गया है कि नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत अंतर्गत शासन ने तीन माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुल को मंजूरी दी है. उस अनुसार लाभार्थियों को पूरे दस्तावेज सहित नगर पंचायत के पास आवेदन कर न. पं. ने घरकुल के निर्माण को मान्यता दी. ऐसे में लाभार्थियों ने अपने पुराने मकान गिराकर नये मकान बनाने की शुरूआत की तथा कुछ नागरिको ने अपना मकान गिराकर किराए से रहना शुरू कर दिया. एक ओर तो तीन माह बाद नगर पंचायत ने निर्माण कार्य की अनुमति दी. यह कार्यरत शाखा अभियंता का लापरवाही कारोबार है. ऐसी स्थिति में शासन पीआर कार्ड की शर्त रखने से लाभार्थी निराश हो गये है. अनेक लाभार्थियों के पास पीआर कार्ड नहीं है . कुछ लाभार्थियों के पास अपने पिता, दादा के नाम से पीआर कार्ड है ऐसे लाभार्थियों को वारिसनुसार लाभ देने में क्या हरकत है.
अत: युवासेना की ओर से विनती है कि वर्षो से प्रतीक्षा में रहनेवाले लाभार्थियों को तत्काल घरकुल का लाभ दिया जाए, अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.