अन्य
पलसोद ग्राम पंचायत ने दिव्या फुरसुले का किया सत्कार

दर्यापुर/दि.10-अकोट तहसील के पलसोद ग्राम पंचायत की ओर से विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में पलसोद ग्रापं में कार्यरत दिव्या फुरसुले का सत्कार किया गया. दिव्या फुरसुले मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण अंतर्गत पलसोग ग्रामपंचायत में कार्यरत है. दिव्या ने उत्कृष्ट कामकाज करने पर विश्व महिला दिवस पर सरपंच विजय पाटेकर के हाथों दिव्या का सत्कार किया गया. इस अवसर पर उपसरपंच मीरा कलसकार, सचिव मुक्ता गायकवाड, ग्रामपंचायत के सदस्य व गांव की महिलाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.