अन्य

पप्पू पाटिल की मसानगंज, मोरबाग में पदयात्राएं

शानदार रिस्पॉन्स

* एक अवसर देने का नारा चढा लोगों की जुबान पर
अमरावती/दि.17– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अमरावती विधानसभा के उम्मीदवार मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल ने शुक्रवार को मसानगंज, मोरबाग, शिवशक्ति नगर और परिसर में पदयात्राएं की, तो क्षेत्र के नागरिक और युवा न केवल उनका स्वागत किया, बल्कि वे भी पदयात्रा में स्वयं होकर सहभागी हो गये. पप्पू पाटिल आगे बढो के नारे से संपूर्ण परिसर गूंजायमान कर दिया. पप्पू पाटिल के साथ न केवल सैकडों युवा और महिला भगिनी थी. बल्कि महाकाली मंदिर के शक्ति महाराज ने भी लोगों को उन्हें वोट देने की अपील की. मोरबाग ने मनसे की रैली प्रारंभ हुई, तो खुली जीत पर पप्पू पाटिल, उनकी पत्नी रिया पाटिल और स्वयं शक्ति महाराज विराजमान थे. दो नंबर का बटन दबाकर अवसर देने की अपील उन्होंने की.
पप्पू पाटिल पहली बार विधानसभा का चुनाव लड रहे हैं. उनके द्वारा लोगों से एक संधी देने का आवाहन युवाओं को पसंद आ रहा है. पप्पू पाटिल अमरावती मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहने के साथ अनेक बार नगरसेवक के रुप में प्रभावी कार्य कर चुके है. उन्होंने अमरावती को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रण व्यक्त किया है. ऐसे ही पाटिल ने अमरावती की कायापलट करने का मनसे का ब्ल्यू प्रिंट होने का भी दावा किया है. उल्लेखनीय है कि, पाटिल के पक्ष में मतदान करने की अपील हेतु स्वयं पक्ष प्रमुख राज ठाकरे ने सायंस्कोर मैदान पर जोरदार सभा ली थी. राज ठाकरे युवा वर्ग में अत्यंत लोकप्रिय है.
पप्पू पाटिल ने अमरावती में आईटी पार्क लाकर यहां के युवाओं को यही रोजगार के बेहतर अवसर देने के साथ मूलभूत सुविधाओं सहित औद्योगिक विकास पर बल दिया है. पाटिल का मानना है कि, यहां के पढे-लिखे लडके लडकियों को पुणे-मुंबई क्यों जाना पडे, जबकि यहां भी भरपूर स्कोप है. आईटी पार्क स्थापित कर यहां के युवाओं को बेहतर जॉब दिये जा सकते हैं. उसी प्रकार अमरावती के पौराणिक महत्व को देखते हुए भी पप्पू पाटिल ने पर्यटन विकास के बारे में सोच रखा है. पाटिल का वचननामा शहरवासियों को भाया है. उनका चुनाव निशान रेल इंजिन युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस बीच मोरबाग मसानगंज और परिसर में पप्पू पाटिल की पदयात्रा का स्वागत कर उन्हें फूलमालाएं पहनाई गई. मातृशक्ति ने उनकी आरती की.

Related Articles

Back to top button