अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

22 को धूमधाम से मनेगा परशुराम जन्मोत्सव

भव्य-दिव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन

* बालाजी प्लॉट प्रांगण से होगा शोभायात्रा का प्रारंभ
* सकल हिंदू समाज की रहेगी उपस्थिति
* संयोजक सूरज मिश्रा ने दी पत्रवार्ता में जानकारी
अमरावती/दी20 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम के जन्मोत्सव निमित्त आगामी 22 अप्रैल को शाम 5 बजे अमरावती शहर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा का भव्य-दिव्य आयोजन होने जा रहा है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ एवं सर्वशाखिय व सर्वभाषिय ब्राह्मण संगठनों द्बारा आयोजित की जानेवाली इस शोभायात्रा में सकल हिंदू समाजबंधुओं की उपस्थिति रहेगी. इस आशय की जानकारी भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा आयोजन समिति के संयोजक सूरज अनिल मिश्रा ने दी.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा के आयोजन संदर्भ में जानकारी देते हुए संयोजक सूरज मिश्रा ने बताया कि, इस वर्ष इस शोभायात्रा का प्रारंभ बालाजी प्लॉट स्थित प.पू. संत सीतारामदास बाबा मंदिर प्रांगण से होगा. जहां पर 22 अप्रैल की शाम 4.30 बजे भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा का पूजन करते हुए आरती की जाएगी. इस समय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के हाथो भगवान परशुराम के हाथो पूजन किया जाएगा. इस अवसर पर जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा, पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व सांसद अनंत गुढे, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता गिरीश जोशी, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले उपस्थित रहेंगे. आरती व पूजन पश्चात भगवान परशुरामजी की प्रतिमा को शोभायात्रा में शामिल सुसज्जित बग्घी में विराजमान किया जाएगा. जिसके बाद यह शोभायात्रा सीतारामबाबा मंदिर प्रांगण से निकलकर राजापेठ, राजकमल, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट, साबनपुरा पुलिस चौकी होते हुए गांधी चौक पहुंचेगी. जहां श्री गजानन महाराज मंदिर प्रांगण में इस शोभायात्रा का विधि विधानपूर्वक समापन किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस वर्ष इस शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संदेश देने वाली विभिन्न झांकियों का समावेश रहेगा. जिसके तहत प्रेरणादायी महान व्यक्तित्वों की सजीव झांकियां प्रस्तूत की जाएगी. जिसके लिए महिला मंडल एवं समाज के बालगोपाल विगत कई दिनों से तैयारियां कर रहे है. इसके साथ ही इस शोभायात्रा में डीजे, ढोल पथक, संदल व बैन्जो पार्टी सहित अश्व पथक का समावेश रहेगा. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु संयोजक सूरज मिश्रा की अगुवाई में सहसंयोजक समिति, स्वागत व जनसंपर्क समिति, नवरत्न समिति, शोभायात्रा व्यवस्थापन समिति, सुरक्षा समिति, पूजा विधि समिति, भोजन समिति, साउंड मंडप व डेकोरेशन समिति, प्रचार-प्रसार समिति का गठन किया गया है. जिनमें विभिन्न समाजबंधुओं का समावेश करते हुए उन्हें संबंधित कामों का जिम्मा सौंपा गया है. प्रत्येक समिति द्बारा पूरे समर्पित भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है. इस आयोजन की सफलता हेतु अ. भा. ब्राह्मण महासंघ, अ. भा. ब्राह्मण महिला आघाडी, युवक आघाडी के साथ ही ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी एवं समस्त समाजबंधुओं की ओर से भरपूर समर्थन मिल रहा है. साथ ही आगामी 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली शोभायात्रा में सकल हिंदू समाजबांधव हिस्सा लेंगे. ऐसी उम्मीद भी पत्रवार्ता में जताई गई.
इस पत्रवार्ता में संयोजक सूरज मिश्रा के साथ ही पं. देवराज तिवारी, रमेश उर्फ पप्पू छांगानी, राजेश व्यास, डॉ. शशांक दुबे, चंद्रप्रकाश दुबे, अनिल मिश्रा, श्याम शर्मा, सारिका मिश्रा, नमिता तिवारी, मनीषा उपाध्याय, नीता तिवारी, पूजा त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, रितिक सिंह व विनित राजपूत उपस्थित थे.

* आकर्षक झांकियों को किया जाएगा पुरस्कृत
पत्रवार्ता में दी गई जानकारी के मुताबिक इस शोभायात्रा में शामिल झांकियों का आयोजन समिति एवं परीक्षण मंडल द्बारा परीक्षण किया जाएगा. जिसके उपरान्त 5 सर्वोत्कृष्ट झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा. जिसके तहत सूरज मिश्रा की ओर से प्रथम पुरस्कार 5,001 रुपए, हिमांशू तिवारी की ओर से द्बितीय पुरस्कार 4,001 रुपए, सारिका मिश्रा की ओर से तृतीय पुरस्कार 3,001 रुपए, निशी चौबे की ओर से चतृर्थ पुरस्कार 2,001 रुपए तथा पराग चिमोटे की ओर से पांचवा पुरस्कार 1,001 रुपए प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही शोभायात्रा में शामिल सभी झांकियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button