एनसीसी के कैडेट्स की वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता
कुलपति प्रो. सिंह ने की उज्जवल भविष्य की कामना
वर्धा/दि.22 – महाराष्ट्र बटालियन एन.सी.सी. वर्धा द्वारा सत्र 2024-25 हेतु 7 से 16 नवंबर को वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, बापुराव देशमुख इंजीनीयरिंग कॉलेज सेवाग्राम (महाराष्ट्र) में आयोजित किया गया. इस शिविर में विदर्भस्तर के कुल 359 एन.सी.सी.कैडेट्स ने सभागिता की जिसमें महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एन.एन.सी इकाई के 6 कैडेट्स ने सहभागी हुए. विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक विभागों के 6 कैडेट्स ज्योति, शिवानी उपाध्याय, सलोनी कुमारी, ब्युटी, प्रज्ञा वैरागडे एवं ममता कुमारी ने 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक पूर्ण किया. शिविर के दौरान कैडेट्स ने प्रतिदिन पीटी, परेड, मानचित्र अध्ययन व खेल-कूद का अध्ययन किया. एन.सी.सी. कैडेट्स के सहरानीय कार्य को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने एन.एन.सी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही, समादेशक अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी, 21 महाराष्ट्र बटालियन एन.सी.सी वर्धा का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटील, शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. गोपाल कृष्ण ठाकुर, सहायक कुलसचिव विनोद वैद्य, एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. अनिकेत अनिल आंबेकर, अतिथि अध्यापक प्रीति खोडे एवं भूषण साल्वे उपस्थित थे.