अन्य

कांग्रेस सहित दलों ने किया सांसद राणा का निषेध

जिले की शांति भंग करने के प्रयास का आरोप

* मामला कथित लवजिहाद का
अमरावती /दि.10- शहर से 2 रोज पहले लापता हुई युवती के प्रकरण को धार्मिक रंग देकर नाहक शांति व सुव्यवस्था बिगाडने का प्रयास सांसद नवनीत राणा और बीजेपी ने किया. ऐसा आरोप कर शहर कांग्रेस कमीटी और मुस्लिम लीग तथा समाजवादी पार्टी ने विशेद किया हैं. लीग ने जहां सांसद राणा पर एफआईआर दर्ज करने, तो समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम समाज से माफी मांगने की मांग की हैं.
* धार्मिक सामंजस्य बिगाडने का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, मनपा चुनाव को ध्यान में रखकर सांसद राणा और भाजपा ने शहर के धार्मिक सामजंस्य को बिगाडने की कोशिश की. वहीं पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह तथा उपायुक्त विक्रम साली और राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे की तत्पर कार्रवाई की कांगे्रस ने प्रशंसा की. उन्हें अभिनंदन का पात्र बताया. सांसद राणा और भाजपा के आचरण को अशोभनीय करार दिया. कांग्रेस का यह निवेदन अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे, दिलीप एडतकर, महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, अशोक डोंगरे, पूर्व नगर सेवक बालासाहब भुयार, कोमल बोथरा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अंजली ठाकरे, महासचिव जयश्री वानखडे, शोभा शिंदे, संजय शिरभाते, युवक कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश गुहे, शहर अध्यक्ष वैभव देशमुख, बडनेरा अध्यक्ष शक्ति राठोड, ब्लॉक अध्यक्ष राजा बांगडे, अब्दूल रफिक पत्रकार, यासिर भारती, गजानन राजगुरे, प्रदीप शेवतकर, संजय पमनानी, श्रीकांत नागरीकर, संकेत कुलट, अक्षिता तायडे, सुरेंद्र देशमुख, दीपक लोखंडे, मुकेश गिरी, श्याम प्रजापति आदि ने किया.
* सहनशक्ति की परीक्षा न लें
समाजवादी पार्टी ने सांसद राणा की मुखालफत करते हुए अमन पसंद अमरावती शहर का वातावरण खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया. सपा ने जारी बयान में कहा कि, बीजेपी को खुश करने के लिए सांसद महोदया आये दिन मुस्लिम समाज को लेकर कुछ न कुछ बयान दे रही हैं. सांसद राणा को पुलिस को टार्गेट करने के साथ ही मुस्लिम समाज को बदनाम करने की कोशिश के लिए सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा सपा इनके विरुद्ध पूरे महाराष्ट्र में मुहिम छेडेंगी.
* मुस्लिम लीग पहुंची सीपी के पास
मुस्लिम लीग ने शहर पुलिस आयुक्त को निवेदन देकर सांसद नवनीत राणा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं. सांसद के बयानों का लीग निषेध करती हैं. निवेदन देते समय महाराष्ट्र सहसचिव इकबाल साहिल, शहर उपाध्यक्ष अब्दूल रसीद, शहर सचिव शहाबुद्दीन खान, मतीन राज, नसीम बेग आदि मौजूद थे. निवेदन में आरोप लगाया कि, समुदाय विशेष का सांसद ने दिल दुखाया है. जबकि इसी समुदाय ने उन्हें 2 लाख वोट देकर संसद सदस्या बनाया. नवनीत राणा को उस समुदाय से माफी मांगना चाहिए. लीग ने कहा कि, अमरावती की गंगा जमनी तहजीब को तार-तार करने की कोशिश कर रही हैं. लीग चाहती है कि, सांसद साहिबा माफी मांगे और अपने अलफाज वापिस लें. जिस मुद्दे को वह लवजिहाद का नाम दे रही थी. उस लडकी का बयान आ गया हैं. उस पर कोई जबर्दस्ती नहीं की गई थी. उसका अपहरण नहीं किया गया था. वह अपने माता-पिता से नाराज होकर घर छोडकर चली गई थी.

Related Articles

Back to top button