अन्य

चुनाव के कारण होने लगी हर दिन पार्टीयां

होटल और बीअरबार में बढी भीड

अमरावती/दि.09– लोकसभा चुनाव निकट आते ही होटल और बीअरबार में भीड बढने लगी है. शाम के बाद शुरु होनेवाली यह भीड देर रात तक दिखाई देती है. इस तरह चुनाव अवधि में होटल, रेस्टारेंट और बीअरबार संचालको के ‘अच्छे दिन’ आ गए है.

कार्यकर्ताओं को खानपान करवाना ही पडेगा, खानपान और पार्टी के अलावा कोई जुगाड नहीं, खर्च तो करना ही पडेगा दादा, ऐसे शब्द चुनाव अवधि में हमेशा सुनाई देते है. मतदाताओं को खुश करने के लिए खाने की पार्टी, शराब पिलाने का फंडा हमेशा इस्तेमाल किया जाता है. जिन उम्मीदवारो के कार्यकर्ता इस तरह की पार्टी देते रहते है, वह इसी उम्मीदवार को वोट देते अथवा नहीं यह संशोधन का विषय रहा तो भी ऐसी पार्टीयां चुनाव के दौरान होती है और देनी पडती है. इस बार भी चुनाव में कुछ ऐसा ही हो रहा है. इस तरह की पार्टी देना उचित है अथवा अनुचित यह महत्व का मुद्दा चर्चा का विषय रहा तो भी इस निमित्त होटल, बार संचालको का व्यवसाय जोरशोर से चल रहा है. वर्तमान में शहर में सैंकडो बार और होटल, रेस्टारेंट और ढाबे है. इन सभी का व्यवसाय अब बढता दिखाई दे रहा है. चुनाव के कारण छोटी-बडी पार्टी, स्नेहभोज शुरु हो गए है. एक तरफ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव 30 रुपए कम रहते चुनाव के कारण हो रहे व्यवसायिक लाभ के कारण होटल, बार, ढाबा संचालक खुश है. चुनाव अवधि में आगामी 6 माह का व्यवसाय मिलने की संभावना दर्शायी जा रही है.

Related Articles

Back to top button