अन्यमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जुबान संभालकर बात करें पटोले व राउत

भुजबल व वडेट्टीवार ने लिया आडे हाथ

मुंबई दि.9 – ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने महाविकास आघाडी में शामिल घटक दलों को लेकर कुछ भी बोलते और लिखते समय अपनी जिम्मेदारियों का ऐहसास रखना चाहिए. साथ ही जुबान संभालकर मविआ के बारे में कोई बात कहनी चाहिए, ताकि महाविकास आघाडी में किसी तरह की कोई फुट या दरार न पडे. इस आशय के शब्दों में राकांपा नेता छगन भुजबल व कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सांसद संजय राउत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को जमकर आडे हाथ लिया.
उल्लेखनीय है कि, सांसद संजय राउत ने शरद पवार के इस्तीफे से लेकर अजित पवार की नाराजी तक बार-बार कई तरह के बयान दिए. साथ ही इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले भी बयानबाजी के मामले में पीछे नहीं रहे. वहीं इन दोनो नेताओं के बयानों की वजह से महाविकास आघाडी के घटक दलों के आपसी अंतरकलह उजागर होने ेके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया. जिसे ध्यान में रखते हुए राकांपा नेता छगन भुजबल व कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने ठाकरे व पटोले को कोई भी बयान देते समय अपनी भाषा व शब्दों को नियंत्रित रखने की सलाह दी है.

Back to top button