अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा के राजेश्वर युनियन हाईस्कूल के पायल काले प्रथम और तन्वी ढोके द्वितीय

विद्यालय का परीक्षाफल 90.38 प्रतिशत

अमरावती/दि.27– बडनेरा शहर के राजेश्वर युनियन हाईस्कूल का नतीजा 90.38 प्रतिशत लगा है. विद्यालय ने सफलता की परंपरा इस वर्ष भी कायम रखी है. विद्यालय से 97 प्रतिशत अंक लेकर पायल काले प्रथम और तन्वी ढोके 96.20 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय आई है.
राजेश्वर युनियन हाईस्कूल के 86 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर प्रावीण्य श्रेणी में तथा 85 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और 42 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. 15 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए है. विद्यालय से 97 प्रतिशत अंक लेकर पायल काले प्रथम, 96.20 प्रतिशत अंक लेकर तन्वी ढोके द्वितीय, 95.60 प्रतिशत अंक लेकर धनश्री दवंडे तृतीय, 95.20 प्रतिशत अंक लेकर अक्षरा बोबडे चौथे और 95 प्रतिशत अंक लेकर ओम लाड पांचवे स्थान पर आया है. साथ ही वेदिका डुमरे, तनुशा चोखट, ओम मेहरे, ईश्वरी बेंद्रे, आचल ईखार, लक्ष्मी बेलसरे, वेदांत मेश्राम, सम्यक शेंडे, आयुषी ओलिवकर व कृतिक अग्रवाल नामक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है. विद्यार्थियों को मिली इस सफलता पर दि मॉडर्न एज्युकेशन सोसायटी बडनेरा के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष व सभी कार्यकारिणी सदस्य तथा विद्यालय की प्राचार्या नीरजा खिरवडकर, उपप्राचार्य सत्येन राघोर्ते, पर्यवेक्षिका नीता गहरवाल, पर्यवेक्षक श्याम बडनेरकर, कक्षा 10 वीं की शिक्षिका निलीमा कांडलकर, वर्षा शिरसाठ, प्रभाकर वारुडकर, मिलिंद काले, किशोर काकडे तथा सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button