कठोरा रोड कॉलोनी परिसर में सुनील देशमुख की पदयात्राओं को लोगों का साथ
शाश्वत विकास हेतु मिलेगा अवसर- डॉ. सुनील देशमुख
अमरावती/दि.13– महाविकास आघाडी में कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. सुनील देशमुख की प्रचार पदयात्रा आज रंगोली लॉन कठोरा रोड परिसर की विभिन्न कॉलोनी और बस्तियों में आयोजित की गई थी. स्थानीय लोगों का पदयात्रा में प्रचंड समर्थन मिला. जगह- जगह डॉ. देशमुख की आरती उतारकर मातृ शक्ति और पितृ शक्ति ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिए.
डॉ. सुनील देशमुख ने अमरावती शहर का सभी क्षेत्रों में किए गये शाश्वत विकास के कारण लोगों का बडा समर्थन मिल रहा है. पदयात्राओं में वह दिखाई दिया. आज की पदयात्रा में डॉ. देशमुख के साथ शिवसेना नेता प्रदीप बाजड, शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे, विजय वानखडे, रवींद्र इंगोले, अर्चना इंगोले, राहुल साबले, बबलू भुयार, सौरभ बेलसरे सहित बडी संख्या में युवा शामिल थे. स्थानीय नागरिक भी बडी संख्या में सहभागी हुए.
शहर की गत 5 वर्षेा में सभी क्षेत्र में उन्नति पीछे हो जाने का चित्र दिख रहा है. संपूर्ण शहर में एक भी नाविण्यपूर्ण प्रकल्प नहीं आया. बल्कि पहले मंजूर प्रकल्पों को भी वर्तमान लोकप्रतिनिधि गति नहीं दे सके. 5 वर्ष कुछ न करते हुए चुनाव आने पर बडे प्रमाण में विकास कामों की घोषणाएं और यहां वहां फलक लगाकर भूमिपूजन के दिखावे करने का आरोप इस समय डॉ. सुनील देशमुख ने किया.् डॉ. देशमुख ने आरोप लगाया कि अमरावती महापालिका में प्रशासक राज में बडे प्रमाण में भ्रष्टाचार होने से मनपा भूखी, कंगाल हो गई है. सरकार से अनुदान लाना तो दूर उलटे सरकार के अन्य प्रकल्पाेंं में मनपा पर करोडों रूपए का खर्च लाद दिया गया. जिसके कारण मनपा नादारी की नौबत आ गई. साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधा पर खर्च करने मनपा के पास पैसे नहीं है. जिसके कारण गत 6 माह से शहर में स्वच्छता का बंटाढार हो रखा है. अब मनपा की गाडी पटरी पर लाने के लिए डॉ. सुनील देशमुख के सिवाय पर्याय नहीं होन की चर्चा सर्वत्र सुनने मिल रही है. पदयात्राओं में मिले प्रतिसाद से यह परिलक्षित हो रहा है.