अन्य

अमरावती का विकासचक्र गतिमान करने जनता का साथ महत्वपूर्ण

सुलभा खोडके की जनआशीर्वाद को जोरदार प्रतिसाद

अमरावती/दि.15-विकास की संकल्पना में बुनियादी विकास यानी शहरी क्षेत्र में अच्छी सडकें, जलापूर्ति, स्वास्थ्य सुविधा, शैक्षणिक कार्य तथा सौंदर्यीकरण व खुले मैदानों को चेन्लिंग -फेन्सिंग व क्रीडांगण विकास से सर्वांगीण विकास को मजबूति देना जरूरी है. तथा जनहित की समस्या हल करने महत्वूर्ण भूमिका लेना, उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाना आवश्यक है. जिन स्थानों पर बुनियादी विकास व मानव विकास होता है, वहां विकास गतिमान होता है. अमरावती के विकास चक्र को गतिमान करने के लिए जनता का साथ व सहयोग महत्वपूर्ण है, यह बात महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके ने कही. संतोषी नगर, शिव नगर, बजरंग नगर, जय सियाराम नगर में जनआशीर्वाद यात्रा दौरान उन्होंने नागरिकों से संवाद किया. इस अवसर पर नागरिकों समेत महायुति के समूल दल के कार्यकर्ता सहभागी होने से जोश और उत्साह निर्माण हुआ था. विधानसभा चुनाव में जनता से भारी संख्या में समर्थन देकर जनसेवा करने का मौका प्रदान करने का मार्मिक आह्वान विधायक सुलभा खोडके ने किया. पदयात्रा दौरान सुलभा खोडके ने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया. इस अवसर पर परिसर वासियों ने विधायक सुलभा खोडके का स्वागत व सत्कार किया. विधायक खोडके ने कहा कि, जनता के सहयोग व विश्वास से हमें काम करने का साहस और ऊर्जा मिलती है. इसलिए हमने किए विकास कार्य और जनता के विश्वास के जोर पर हम अमरावती विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे है. सभी स्तर पर मिल रहा प्रतिसाद और आशीर्वाद यही हमारी काम करने की ऊर्जा है. आगे भी जनता ने इसी तरह सहयोग देकर विश्वास को कायम रखते हुए चुनाव में घडी चिह्न के सामने क्रमांक-4 का बटन दबाकर विजयी बनाने का आह्वान सुलभा खोडके ने किया. ढोल-ताशा की गूंज, पटाखों की आतिषबाजी तथा कार्यकर्ताओं के उत्साहपूर्ण नारेबाजी में निकली सुलभाताई की पदयात्रा में महायुति के घटक दल के कार्यकर्ता सहभागी होने से शिवशक्ति-भीमशक्ति-कमल शक्ति की एकता के दर्शन हुए.

Related Articles

Back to top button