अमरावती/ दि.30– आगामी कुछ दिनों में खरीफ सीजन फसल की शुरूआत होगी. किसानों के लिहाज से यह सीजन महत्वपूर्ण होगी. जिले में फसल, बीज, कृषि आदि की कमी महसूस नहीं हो, जिसके लिए खरीफ हंगाम का नियोजन करने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कृषि विभाग को दिए है. राजस्व भवन में हुई बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकार संतोष जोशी, जिला कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, विभागीय व्यवस्थापन दिनेश डागा, प्रफुल्ल तायडे, जिला व्यवस्थापक एस.पी. देशमुख आदि उपस्थित थे.
जिले में 6 लाख 81 हजार हेक्टेयर की सोयाबीन , कपास, तुअर मुख्य फसल है. पिछले वर्ष 6 लाख 76 हजार हे. में. बुआई की गई थी. आनेवाले बरसात में सोयाबीन, कपास, तुअर, ज्वारी आदि फसलों के लिए 1 लाख 12 हजार 125 क्विंटल बीज ही आवश्यकता होगी.े सोयाबीन की मुख्य फसल के लिए 98 हजार 758 क्विंटल, कपास के लिए 7 हजार 363 क्विंटल, तुअर के लिए 6 हजार 356 क्विंटल बीज लगेंगे. किसानों को समय पर ही बीज उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने जारी किए है. कुल मिलाकर 60 हजार 650 मै. टन खाद उपलब्ध है. अन्य खाद के लिए सरकार से पत्र व्यवहार जिला प्रशासन की ओर से जारी होने की जानकारी दी गई है. नैनो युरिया इस्तेमाल के लिए किसानों में जनजागृति के निर्देश भी जिलाधिकारी कटियार ने दिए है.