अन्यअमरावती

वर्‍हाडी कवि सम्मेलन से पुलिस और दर्शक हुए लोटपोट

नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन की तरफ से दिपावली स्नेहमिलन

अमरावती/दि.20– नांदगांवपेठ पुलिस स्टेशन की तरफ से दिपावली स्नेहमिलन काय4क्रम निमित्त आयोजित वर्‍हाडी कवि सम्मेलन में पुलिस व नांदगांवपेठवासी लोटपोट हो गए. थानेदार प्रवीम पाटिल के विशेष आयोजन के कारण पहलीबार नागरिकों ने भारी प्रतिसाद देते हुए बडी संख्या में उपस्थिति दर्ज की. कविता के जरिए किासन आत्महत्या और पराधिक घटना बाबत जनजागरम किया गया.
नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र के सभी गांवो में नागरिकों नेकानून व सुव्यवस्था का पालन कर शांतिपूर्वक दिवाली मनाई और पुलिस प्रशासन को सहयोग किया. इस कारण पुलिस की तरफ से स्नेहमिलन कार्यक्रम का हाल ही में नांदगांवपेठ पुलिस स्टेशन परिसर में आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रममें पुलिस उपायुक्त विक्रमसाली, सहायक आयुक्त शिवाजीराव बचाटे, थानेदार प्रवीण काले, कवि नितिन वरणकार, प्रा. संजय कावरे, गोपाल मापारी, निरीक्षक आसाराम चोरमले, निरीक्षख राहुल आठवले, नितिन मगर, अवचार, अहिरकर, ताले, तामटे आदि उपस्थित थे. दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूात की गी. थानेदार प्रवीण काले ने प्रास्ताविक किया. पश्चात कवि वरणकार और प्रा. संजय कावरे ने प्रस्तुत की शानदार कविताओं के कारण दर्शक लोटपोट हो गए. कवि सम्मेलन के माध्यम से कवियों ने किसान आत्महत्या और अपराध पर जनजागरणकरतेहुए समाजमेंमार्मिक संदेश दिया. नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र के सभी गांव के टंटामुक्ति अध्य7, शांतता समिति सदस्य, विविध संगठना, संस्था के पदाधिकारी, पत्रकार, नागरिक कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफलतार्थ नांदगांवपेठ पुलिस स्टेशन के ललितकुमार कुंजाम, संजय खारोडे, पंकज यादव, संजय नेवाडे, भूषण उगावकर, नीलेश गावनेर आदि ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button