अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

उन दो हत्यारों की तलाश में दर-दर की खाक छान रही पुलिस

अब तक दोनो हत्यारों का पुलिस को नहीं मिला कोई भी सुराग

* पुलिस के लिए नांदगांव पेठ मर्डर का मामला बन गया है चुनौति
* अबूझ पहेली की तरह लगातार उलझता जा रहा है मो. अजिम की हत्या का मामला
अमरावती/दि.29 – विगत रविवार 25 मार्च को तडके 4.30 बजे के आसपास नांदगांव पेठ के शिवपार्वती नगर में घटित मो. अजिम नामक टैक्सी चालक युवक की हत्या का मामला नांदगांव पेठ पुलिस सहित शहर पुलिस आयुक्तालय के लिए अब भी एक अबूझ पहेली बना हुआ है और इस हत्याकांड के आरोपियों को खोज निकालना पुलिस के लिए काफी बडी चुनौति साबित हो रहा है. क्योंकि 4 दिन बाद ही हत्या में शामिल आरोपियों और हत्याकांड की वजह को लेकर पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत या सुराग नहीं लगे है. ऐसे में पुलिस इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों की तलाश के लिए दर-दर की खाक छान नहीं है. साथ ही इस मामले से जुडे सभी पहलूओं को देखा जा रहा है. ताकि हत्याकांड से जुडा कोई एक सुराग मिल जाए और फिर उसके भरोसे पूरे मामले का पर्दाफाश किया जा सके. नागपुर के मोमीनपुरा निवासी 23 वर्षीय मो. अजिम मो. खालिक की नांदगांव पेठ में हुई हत्या के मामले को लेकर खुद शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा व्यक्तिगत स्तर पर ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत सीपी रेड्डी ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने की एक तथा अपराध शाखा व डीबी स्क्वॉड की तीन-तीन टीमें बनाई है, जिसमें बडनेरा, फ्रेजरपुरा व गाडगे नगर के डीबी पथक का समावेश किया गया है. इन सातों टीमों को मामले की जांच करने के साथ ही हत्यारों की खोजबीन के काम में लगाया गया है. इसके साथ ही सीपी रेड्डी ने आज एक बार फिर नांदगांव पेठ पुलिस थाने पहुंचकर इसी मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और मामले से जुडे प्रत्येक पहलू और हर व्यक्ति को खंगालने के निर्देश जारी किए. इसके साथ ही नांदगांव पेठ पुलिस द्बारा नागपुर निवासी उस ऑटो चालक से भी कडी पूछताछ की गई है. जिसने नागपुर एयरपोर्ट से 2 सवारियां लाकर अमरावती पहुंचाने हेतु मो. अजिम को दी थी. परंतु सूत्रों के मुताबिक उक्त ऑटो चालक भी उन दो लोगों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दे पाया. बल्कि केवल इतना ही बता पाया कि, वह शनिवार की शाम नागपुर एयरपोर्ट के पास सवारी मिलने का इंतजार करते खडा था. तब दो लोग उसके पास आए और उन्होंने कहा कि, उन्हेें अमरावती जाना है. ऐसे में उसने उन दोनों सवारियों को बर्डी तक पहुंचाने हेतु अपने ऑटो में बिठा लिया और बर्डी ले जाने के बाद दोनों सवारियों को अमरावती पहुंचाने का भाडा वहां पर खडे टैक्सी चालक मो. अजिम को दिया. इसके अलावा उसे इस मामले में कुछ भी नहीं पता. वहीं पुलिस को बर्डी परिसर पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दो लोग मो. अजिम के साथ बात करते व उसकी स्वीफ्ट कार में बैठते दिए है. परंतु फूटेज कुछ हद तक अस्पष्ट रहने के चलते उन दोनों लोगों की पहचान कर पाने में काफी मुश्किलें पेश आ रही है. ऐसे में उन दोनों लोगों की पहचान करने के साथ-साथ उन्हें खोज निकालने के लिए पुलिस द्बारा तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button