अन्य

गुजरात में सलीम को पुलिस ने दबोचा

चंद्रपुर अभियंता जालसाजी मामला

* अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
यवतमाल/दि.22– दोगूने पैसों का प्रलोभन देकर चंद्रपुर के इंजीनियर के साथ 41 लाख 25 हजार रुपए की ऑनलाइन जालसाजी करने के प्रकरण में यवतमाल साईबर सेल ने गुजरात राज्य से सलीम शरीफ शेख (28) नामक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इसके पूर्व इस प्रकरण में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी आरोपी फिलहाल कारागृह में है.
जानकारी के मुताबिक चंद्रपुर निवासी रुपेश ठाकरे नामक युवक पुणे की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रुप में काम पर था. अंजली नामक महिला के मोबाइल से आए मैसेज के आधार पर उसने शेयर मार्केट में निवेश किया. निवेश और प्रत्यक्ष में 41.25 लाख रुपए उसके डीमैट अकाऊंट में थे. लेकिन 6 लाख 70 हजार रुपए विड्रॉल न होने से ठाकरे ने यवतमाल शहर पुलिस स्टेशन में 31 मई को शिकायत दर्ज की थी. शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने अंजली नामक महिला पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए साईबर सेल सहित अपराध शाखा के दल ने जांच शुरु की तब साईबर सेल को एक वेबसाईट का इस्तेमाल किए जाने की बात ध्यान में आई. इस आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रवेश अग्रवाल को कब्जे में लिया था. उस समय जालसाजी की रकम अहमदनगर जिले के राणेगांव निवासी परमेश्वर गाढवे के बैंक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर होने की बात पुलिस के ध्यान में आई. पुलिस ने तत्काल परमेश्वर गाढवे को कब्जे में लेकर ढाई लाख रुपए से अधिक की रकम होल्ड की थी तथा जांच में मिली नई जानकारी के आधार पर पुलिस ने पुणे दौड लगाई थी. वहां दिनेश इंदुरकर नामक व्यक्ति को कब्जे में लिया. इस प्रकरण में अब तक पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इस प्रकरण के मुख्य सूत्रधार सलीम शरीफ शेख को साईबर पुलिस ने गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर से गिरफ्तार कर लिया और उसे यवतमाल की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button