अमरावती/दि 19– जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कल बुधवार 20 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. इसके लिए सभी निर्वाचन क्षेत्र में तैयारी पूर्ण हो गई है. मेलघाट के बहुल इलाकों में स्थित 190 मतदान केंद्रों पर सोमवार 18 नवंबर को पोलिंग पार्टी रवाना हो गई. शेष 2518 केंद्रों के लिए मंगलवार 19 नवंबर को पोलिंग पार्टियां मतदान साहित्य लेकर रवाना होगी. चुनाव प्रक्रिया के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और वह पूरी तरह तैयार है. इस बार मतदान का प्रतिशत 70 से अधिक रहने का अनुमान जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने व्यक्त किया है.
मतदान प्रक्रिया के लिए रहे दल में 2708 मतदान केंद्राध्यक्ष, 8124 मतदान अधिकारी ऐसे कुल 10,832 कर्मचारी के अलावा 1089 आरक्षित ऐसे कुल 11,919 कर्मचारी तैनात रहनेवाले है. इन सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा की व्यवस्था की गई है. स्थानीय स्वराज्य संस्था के कर्मचारी भी केंद्रों पर मतदाताओं के सहयोग के लिए रहनेवाले है. वोटर स्लीप का वितरण भी अधिकांश मतदाताओं को कर दिया गया है. सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में शामिल होकर मतदान करने का आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया है.