अन्यमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कदम के पुत्र को पोस्ट

 बनाया प्रदूषण बोर्ड का अध्यक्ष

मुंबई/दि.8– सरकार ने शिवसेना शिंदे गट के वरिष्ठ नेता रामदास कदम के पुत्र सिध्देश कदम को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एमपीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. कदम पिछले कुछ दिनों से लगातार भाजपा की आलोचना कर रहे हैं. सिध्देश कदम ए.एल. जारड का स्थान लेंगे. जो लंबे समय से कार्यालय से नदारद हैं. सरकार को संबंधित अधिनियम के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग कर बोर्ड पर जारड की जगह कदम को मनोनीत किया गया है.

Back to top button