अन्य

अवयवदान दिन निमित्त पोटे महाविद्यालय में पोस्टर स्पर्धा व जनजागृति अभियान

अमरावती/ दि. 7– वैद्यकीय शिक्षा और संशोधन समिति के आवाहन अनुसार पीआरपोटे पाटिल कॉलेज ऑफ मेडिकल साईंसेस आयुर्वेद महाविद्यालय में 13 वां अवयव दान दिवस 3 अगस्त को उत्साह से मनाया गया. भारत में बहुसंख्य अवयव प्रत्यारोपण संबंधित दाताओं की ओर से होते है तथा ब्रेनडेड मरीज का कॅडव्हरीक अवयवदान कम मात्रा में है. फिलहाल देश में लगभग 570 अवयव प्रत्यारोपण केंद्र है. केवल 140 नॉन ट्रान्स प्लांट ऑरगन रिट्रीव्हल सेंटर्स है. जो की जनसंख्या की आवश्यकतानुसार बहुत कम है. जनता में अवयव दान के लिए जागृति हो व उसका महत्व की जानकारी हो. इसके लिए पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस आयुर्वेद महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्राचार्य डॉ. श्याम भुतडा, रचना शरीर विभाग के प्रमुख डॉ.रणजीत देशमुख, डॉ. भार्गव टप्पे तथा सहायक प्राध्यापिका डॉ. वर्षा डोंगरे, डॉ. अंकिता कोरडे, डॉ. स्वाती चौधरी, निजीमा जैन के मार्गदर्शन में पोस्टर स्पर्धा आयोजित की गई और विद्यार्थियों ने इस स्पर्धा में उत्साह से भाग लिया. संस्था के अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटिल व उपाध्यक्ष श्रेयश दादा पोटे ने अभिनंदन किया.

 

Back to top button