अन्य

प्राची उदासी गोल्ड मैडल से सम्मानित

अमरावती/दि.30– स्थानीय अभियंता भवन मे शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अमरावती की ओर से ग्रेजुएशन समारोह-2022 का आयोजन हुआ. समारोह मे प्राचार्य डॉ.महल्ले,मुख्य अतिथी उद्योजक विवेक देशपांडे उपस्थित थे. समारोह के अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गव्हर्नरस के चेयरमेन डॉ.सचिन मांडवगणे थे. समारोह मे साल 2022 मे उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पदवी प्रदान की गई और टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. समारोह में विद्युत अभियांत्रिकी की टॉपर प्राची सुनील उदासी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. विद्युत अभियांत्रिकी मे टॉप करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया. इससे पहले भी प्राची उदासी साल 2016 मे डडउ परीक्षा व साल 2018 मे कडउ मे अमरावती संभाग मे टॉपर रही है. प्राचीने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बडी बहन प्रियंका उदासी,शिक्षको के मार्गदर्शन के साथ नियमित पढ़ाई को दिया है. प्राची पर बधाई की वर्षा हो रही है.

Back to top button