अन्यमहाराष्ट्र

प्रमोद रायसोनी ने बिल्डर को 11.23 करोड से ठगा

पार्टनरशिप वाली 62 दुकानें की अपने नाम

भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज
पुणे/दि.2- जलगांव के भाईचंद हिराचंद रायसोनी क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद भाईचंद रायसोनी के खिलाफ धोखाधडी करने के मामले में शिकायत दर्ज हुई है. पार्टनरशिप वाले प्रकल्प की 62 दुकानें अपने नाम पर करवा ली. इसमें निर्माणकार्य व्यवसायी के 11 करोड 24 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करने के प्रकरण में यह मामला दर्ज हुआ. भोसरी में 24 मई को यह मामला सामने आया. प्रदीप पोपटलाल कर्नावट (53), चिंचवड ने इस प्रकरण में सोमवार 26 अगस्त को एमआईउीसी भोसरी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की. शिकायत के अनुसार प्रशांत मणिलाल संघवी (55), संदेश मिश्रीलाल चोपडा (54), प्रमोद भाईचंद रायसोनी (तीनों जलगांव निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार संघवी, चोपडा, और रायसोनी ने आपसी मिलीभगत से शिकायतकर्ता कर्नावट के साथ धोखाधडी करने के उद्देश्य से पी-3 डेवलपर्स भागीदारी संस्था द्वारा निर्माण किए प्रसन्न गोल्डफिल्ड इस प्रकल्प ककी 62 दुकानें उनके स्पेक्ट्रम रियाल्टी भागीदारी संस्था के नाम किए. कर्नावट ने दिनेश पारसकुमार मेहता, संजय मुल्तानचांद कासवा, संजय रमणभाई पटेल को अतिरिक्त रकम देकर कुछ दुकानों की बिक्री की थी. संघवी, चोपडा और रायसोनी ने 11 अलग-अलग करारनामा कर 62 दुकानें उनके संस्था के नाम पर किए. उसमें कर्नावट ने बेची 16 दुकानों का समावेश है. संघवी, चोपडा और रायसोनी ने अधिकार न रहने पर 11 करोड 23 लाख 20 हजार रुपए की गडबडी कर 62 दुकानें स्पेक्ट्रम रियालिटी भागीदारी संस्था के नाम पर कर ठगी की है, ऐसा शिकायत में बताया गया है.

Related Articles

Back to top button