प्रताप अडसड ने ढाइर्र् वर्ष में लायी 2253 करोड की निधि
सिंचाई, सौर उर्जा प्रकल्प, बचत गट भवन, पशु दवाखाना का हुआ निर्माण
* धामणगांव रेल्वे के कई तीर्थक्षेत्रों को दिलाया ‘ब’ दर्जा
अमरावती/दि.15– धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रहने वाले प्रताप अरुण अडसड ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल दौरान निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु प्रभावी तौर पर काम किया. जिसके तहत विगत ढाई वर्ष के दौरान भाजपा सेना युति की सरकार के समय विधायक प्रताप अडसड ने धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में विविध विकास कामों हेतु 2253 करोड रुपयों की निधि को मंजूरी दिलाई.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान भाजपा विधायक प्रताप अडसड ने धामणगांव रेल्वे विधानसभा क्षेत्र हेतु 1 करोड रुपयोें की विकास निधि उपलब्ध कराते हुए निर्वाचन क्षेत्र में शामिल तीनों तहसीलों में उपचार केंद्र शुरु करवाये. साथ ही विधायक निधि से एम्बुलेंस वाहन भी मंगवाये. इसके अलावा लॉकडाउन काल के दौरान बाहरगांव रहने वाले कई विद्यार्थियों को सुरक्षित तौर पर उनके घर वापिस पहुंचाया और जरुरतमंदों को अनाज व किराणा भी उपलब्ध करवाया. इसके अलावा भाजपा सेना युति की सरकार बनने पर विगत ढाई वर्ष के दौरा विधायक प्रताप अडसड ने धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में विविध विकास कामों हेतु 2253 करोड रुपयों की निधि उपलब्ध करवाई. इसके तहत धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में सिंचाई व सौर उर्जा प्रकल्प साकार करने के साथ ही बचत गट भवन व पशु दवाखाना भी उपलब्ध कराया गया और निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कई तीर्थस्थलों को ‘ब’ दर्जा दिलाया गया. जिसके चलते इसके पहले 15 वर्षों तक विकास से कोसो दूर रहने वाले धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र का पूरी तरह से चेहरा मोहरा ही बदल गया.
सबसे खास बात यह है कि, ऐन चुनावी मुहाने पर भी क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें करने पर पूरा जोर दे रहे थे तथा उन्होंने रास्तों व पुलों के लिए 983 करोड रुपयों की निधि को बजट के तहत मान्यता दिलाने के साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजनांतर्गत 180 करोड रुपयों की लागत से रास्तों का निर्माण करवाया. साथ ही विगत चुनाव के समय वचननामे में दिये गये आश्वासन के मुताबिक 217 करोड रुपयों के पगडंडी रास्ते, जलजीवन मिशन हेतु 45 करोड रुपयों की निधि, दलित बस्ती सुधार हेतु 17 करोड रुपयों की निधि, तांडा बस्ती सुधार हेतु 15 करोड रुपयों की निधि, अल्पसंख्यक बस्ती सुधार हेतु 10 करोड रुपयों की निधि, आदिवासी बस्ती सुधार हेतु 10 करोड रुपयों की निधि, पुनवर्सन संबंधी कामों के लिए 5 करोड रुपयों की निधि, जलयुक्त शिवार योजनांतर्गत किये जाने वाले कामों हेतु 57 करोड रुपयों की निधि तथा विभिन्न लेखाशीर्ष अंतर्गत 85 करोड रुपयों की निधि क्षेत्र के विधायक प्रताड अडसड द्वारा लायी गई.
इसके साथ ही चांदूर रेल्वे तहसील हेतु 56 करोड रुपयों की लागत से साकार किये जा रहे पाथरगांव, उपसा सिंचन प्रकल्प के चलते ढाई हजार हेक्टेअर क्षेत्र हेतु सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगा. साथ ही विधायक प्रताप अडसड ने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र में शामिल तीनों तहसीलों के लिए 84 करोड रुपयों का प्रकल्प लाया और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवाया. इस सौर उर्जा प्रकल्प के जरिए आगामी समय में किसानों को 24 घंटे अखंडित विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होगी. साथ ही विधायक प्रताप अडसड ने चांदूर रेल्वे शहर के लिए 64 करोड रुपए की लागत वाली जलापूर्ति योजना भी लायी है. जिसके जरिए चांदूर रेल्वे शहर में अगले 60 वर्षों तक पानी को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी. वहीं चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे व नांदगांव खंडेश्वर में 3 करोड रुपए की लागत से महिला बचत गट भवन व साहित्य विक्री केंद्र का निर्माण कराया गया है और 42 गांवों में महिला बचत गट भवन मंजूरी करते हुए महिलाओं के सक्षमीकरण हेतु विधायक प्रताप अडसड द्वारा ठोस कदम उठाये गये है.