प्रताप अडसड को धामणगांव क्षेत्र के बुजुर्गों से मिल रहा आशीर्वाद
भाजपा प्रत्याशी अडसड घर-घर जाकर कर रहे अपना प्रचार
* अर्धागिनी कृष्णा अडसड भी उतरी चुनाव प्रचार हेतु मैदान में
धामणगांव रेल्वे/दि.15 – विधानसभा चुनाव हेतु धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र हेतु महायुति के तहत भाजपा प्रत्याशी रहने वाले प्रताप अडसड द्वारा इन दिनों निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में घुमकर अपना चुनाव प्रचार किया जा रहा है. साथ ही उनकी दावेदारी को क्षेत्र के मतदाताओं व नागरिकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद भी मिल रहा है. सबसे खास बात यह है कि, जमीन से जुडे रहकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने शांत स्वयंमी एवं विनम्र स्वभाव के चलते राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भाजपा प्रत्याशी प्रताप अडसड को धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं की ओर से जमकर आशीर्वाद मिल रहा है.
उल्लेखनीय है कि, धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहने वाले प्रताप अडसड के प्रचार हेतु महायुति के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर मेहनत की जा रही है. जिनमें धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के सभी नये व पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं का समावेश है, जो घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए प्रचार कर रहे है. साथ ही साथ अब प्रताप अडसड की पत्नी कृष्णा अडसड भी चुनाव प्रचार करने हेतु मैदान में उतर आयी है और उनके नेतृत्व में महिलाएं भी बढ-चढकर प्रताप अडसड के प्रचार में हिस्सा ले रही है. इन सभी महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को विगत 5 वर्षों के दौरान विधायक रहते समय प्रताप अडसड के समय किये गये कामों की जानकारी देने के साथ ही अगले 5 वर्षों के दौरान किये जाने वाले विकास कामों का प्रारुप बताया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि, प्रताप अडसड के नेतृत्व में जल्द ही धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र समूचे राज्य में आदर्श निर्वाचन क्षेत्र के तौर पर पहचान हासिल करेंगा.