अन्य

धामणगांव क्षेत्र के विकास हेतु प्रताप अडसड की जीत जरुरी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान का कथन

* सोयाबीन को 6 हजार व कपास को 7121 रुपए के दाम देने की बात कही
* पगडंडी रास्तों को पीएम ग्राम सडक योजना से जोडने का व्यक्त किया मानस
चांदूर रेल्वे/दि.20 – धामणगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल धामणगांव रेल्वे, चांदूर रेल्वे व नांदगांव खंडेश्वर तहसीलोें के विकास हेतु क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड हमेशा से ही प्रयासरत रहे है और प्रताप अडसड ने अपने विगत कार्यकाल के दौरान विधायक रहते हुए इस क्षेत्र के सर्वांगिण विकास हेतु करोडों रुपए की निधि उपलब्ध कराते हुए पूरे क्षेत्र का चेहरा मोहरा बदल दिया है. ऐसे में विकास कामों के सिलसिले को इसी तरह से आगे भी जारी रखने हेतु धामणगांव क्षेत्र की जनता ने इस बार महायुति की ओर से भाजपा प्रत्याशी रहने वाले प्रताप अडसड को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाना चाहिए. इस आशय का आवाहन भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया गया.
धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के तहत भाजपा के प्रत्याशी रहने वाले प्रताप अडसड के प्रचार हेतु चांदूर रेल्वे के राम नगर मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा सोयाबीन के लिए 6 हजार रुपए, तुअर के लिए 7500 रुपए तथा कपास के लिए 7121 रुपए प्रति किलो के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किये गये है और इसी गारंटी मूल्य पर किसानों से उनकी उपज को खरीदा जाएगा. साथ ही किसानों की उपज का एक भी दाना व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए विविध योजनाएं चलायी जा रही है और अब उन योजनाओं का लाभ भी किसानों को हो रहा है. साथ ही अब सरकार द्वारा किसानों के सातबारा को कोरा किया जाएगा.
इस समय अपने प्रतिस्पर्धी दलों पर भी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जमकर निशाना साधा और कहा कि, कट्टर हिंदुत्ववादी रहने वाले शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने कांग्रेस को आजीवन अपना शत्रू माना. लेकिन आज उनके ही बेटे उद्धव ठाकरे अपने पिता के विचारों को तिलांजलि देते हुए कांग्रेस के साथ खडे है. ऐसे में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सही अर्थों में बालासाहब ठाकरे के विचारों को न्याय देने का काम किया है. इसके साथ ही विगत शनिवार को धामणगांव रेल्वे में हुई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सभा को लेकर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि, संविधान के नाम पर कोरे पन्नों वाली किताब बांटने वाली कांग्रेस पार्टी की असलियत उजागर हो गई है और राहुल गांधी द्वारा जात-पात की जमकर राजनीति की जा रही है. जबकि भाजपा द्वारा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास की संकल्पना को साकार किया जा रहा है और हम संविधान को अपने हाथ में लेकर नहीं, बल्कि सिर पर रखकर घुमते है तथा संविधान का पूरा आदर भी करते है, जबकि इसी कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का समय-समय पर अपमान किया है.
इस समय केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र में सर्वाधिक पगडंडी रास्ते धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में विधायक प्रताप अडसड द्वारा लाये गये, जिन्हें दोबारा विधानसभा में भेजने पर आगामी समय में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के जरिए हर एक खेत मेें जाने हेतु पगडंडी रास्ते के लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रचार सभा के मंच पर क्षेत्र के महायुति प्रत्याशी प्रताप अडसड सहित पुरुषोत्तम बनसोड, चरणदास इंगोले, प्रशांत मून, विलास बुटले, बबन गावंडे, किशोर साकुरे, आशुतोष गुल्हाने, रामदास निस्ताने, विठ्ठल रालेकर, रमजान अंसारी, शेख कय्युम, प्रशांत देशमुख, उषा तिनखेडे, सविता ठाकरे, मनोज डहाके, नलीनी मेश्राम, प्रशांत भेंडे, विनोद तलवारे, विनायक कडू, जयश्री कातखेडे, मोहन गावंडे, रणजीत पाटेकर, गोलू यादव, प्रशांत देशमुख, उत्तम ठाकरे, रवींद्र मुंढे, बंडू भूते, रावसाहब रोठे, निकेत ठाकरे, पप्पू भालेराव व धनंजय राउत की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button