अन्य

कैप्टन अडसूल की जीत हेतु प्रवीण पोटे सक्रिय

दर्यापुर में भाजपा की शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक

* पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अडसूल भी उपस्थित
दर्यापुर/दि.17– शिवसेना, भाजपा व राकांपा और मित्र दलों दर्यापुर विधानसभा के उम्मीदवार कैप्टन अभिजीत अडसूल की शानदार विजय के लिए पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल सक्रिय हुए है. शुक्रवार को दर्यापुर बस स्थानक के सामने स्थित नाइक सभागार में प्रवीण पोटे पाटिल ने भाजपा बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख की बैठक ली. इस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अडसूल भी उपस्थित थे. भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बडी उपस्थिति रही. उन्होंने प्रवीण पोटे को महायुति प्रत्याशी की विजय का भरोसा दिलाया.
पोटे पाटिल ने कहा कि, शहर के विकास सहित खेतीबाडी के मार्ग और सामान्य लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु एवं निर्वाचन क्षेत्र के भविष्य के विकास हेतु कैप्टन अभिजीत अडसूल को एकजुट होकर विजयी बनाना है. सांसद रहे आनंदराव अडसूल ने अप प्रचार से बचते हुए अभिजीत अडसूल को महायुति के उम्मीदवार रहने से सभी से कमर कसकर विजयी बनाने का आवाहन किया.
इस समय उम्मीदवार अभिजीत अडसूल, पार्टी निरीक्षक सुभाष पटेल, किसान आघाडी के प्रदेश उपाध्यक्ष बालासाहब वानखडे, विधानसभा संगठक गोपाल चंदन, श्रीराम नेहर, माणिक मानकर, विजय मेंढे, नाना माहुरे, अनिल कुंडलकर, मेघा भारती, किरण देशमुख अपर्णा मुले आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. चुनाव प्रचार में अभिजीत अडसूल ने अच्छी आघाडी ले ली है.

* अंजनगांव में महायुति का प्रचार, नागरिकों का प्रतिसाद
अंजनगांव – अभिजीत अडसूल की विजय के लिए भाजपा पदाधिकारी अंजनगांव में जोर-शोर से और पूरी ताकत से प्रचार में जुट गये है. अंजनगांव सुर्जी शहर के भद्रकाली माता मंदिर से बुधवारा, वानखडे पेठ, झाडपीपुरा, छोटी मढी, बडी मढी, द्वारका चौक में घर-घर जाकर प्रचार पत्रक देकर जनआशीर्वाद लिया. इस समय मातृशक्ति और लाडली बहनों ने धनुष्यबाण को ही वोट देने की बात कही.
प्रत्येक गांव में बडी संख्या में समर्थक धनुष्यबाण के प्रति आकर्षित हो रहे है. निर्वाचन क्षेत्र में धनुष्यबाण के प्रति सकारात्मक वातावरण बना है. भाजपा के विधानसभा संगठक गोपाल चंदन, पूर्व नगराध्यक्ष कमलाकांत लाडोले, सुभाष पटेल, विक्रम पाठक, मनीष मते, दिनेश भावे, प्रवीण पटकुले, आशीष टिपले, सुभाष थोरात, रितेश आवंडकार, गौरव चांदूरकर, संदीप राठी, विलास कविठकर, कृष्णा गोमाशे, शुभम थोरात, मनोहर मुरकुटे, मनोज सदाफले, पी. बी. पवार, हेमा लेंदे, चेहरे सर, विद्या गडेकर, बलंगे, किरण कावरे, भावे ताई, विमल माकोडे, लता मुरकुटे और शिवसेना, भाजपा, राकांपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. कैप्टन अभिजीत अडसूल के प्रचार दौरे से नागरिकों में नवचैतन्य आ गया है.

Related Articles

Back to top button