अमरावतीमुख्य समाचार

अचलपुर में प्रवीण तायडे ने रोका बच्चू कडू का विजयी रथ

12131 वोटों की लीड से भाजपा के प्रवीण तायडे जीते

* 4 बार के विधायक बच्चू कडू की हुई करारी हार
* 20 वर्ष बाद अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में खिला कमल
* क्षेत्र के भाजपाईयों ने जीत के बाद दोबारा मनाई दिवाली
* जबर्दस्त आतिशबाजी से गूंजा उठा जुडवा शहर
परतवाड़ा/दि.23 – अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में विगत 20 नवंबर को हुए मतदान पश्चात आज की गई वोटों की गिनती में उस समय काफी बडा राजनीतिक उलटफेर दिखाई दिया. जब लगातार 4 बार अचलपुर क्षेत्र के विधायक रहने वाले बच्चू कडू पहले राउंड से ही तीसरे स्थान पर दिखाई दिये और महायुति के तहत भाजपा प्रत्याशी रहने वाले प्रवीण तायडे ने शुरुआती दौर से बढत बनाये रखने के साथ ही मतगणना के खत्म होने पर 12 हजार 131 वोटों की लीड से जीत हासिल की. इसके साथ ही समूचे राज्य में महायुति व महाविकास आघाडी के खिलाफ परिवर्तन महाशक्ति के तौर पर तीसरी आघाडी की चुनौती खडी करने वाले बच्चू कडू को अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में करारी हार का सामना करना पडा और शुरुआत से तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चू कडू मतगणना के खत्म होते-होते जैसे-तैसे दूसरे स्थान पर पहुंच पाये. भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे की जीत के साथ ही 20 वर्ष बाद अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में कमल खिला है. जिसके चलते क्षेत्र के भाजपाईयों ने इस ऐतिहासिक जीत का जल्लोष मनाते हुए जुडवा शहर में जबर्दस्त आतिशबाजी कर एक तरह से दीपावली के बाद दूसरी दिवाली ही मना डाला.

बता दें कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र हेतु विगत 20 नवंबर को हुए मतदान पश्चात सभी इवीएम मशीनों को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल्याण मंडपम में बनाये गये स्टाँग रुम में लाकर रखा गया था. जहां पर आज सुबह कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी इवीएम मशीनों को स्टाँग रुम से बाहर निकालकर उनमें दर्ज वोटों की गिनती करनी शुरु की गई और पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे अपने दोनों निकटतम प्रतिद्वंदियों बबलू देशमुख व बच्चू कडू की तुलना में जबर्दस्त बढत बनाये दिखे. खास बात यह रही कि, पहले अचलपुर तहसील क्षेत्र की ईवीएम मशीनों में दर्ज वोटों की गिनती की गई, तो पूरा समय अचलपुर क्षेत्र से 4 बार विधायक निर्वाचित रहने वाले और इस बार राज्य में सत्ता स्थापना हेतु अपनी भूमिका महत्वपूर्ण रहने का दावा करने वाले बच्चू कडू सीधे तीसरे स्थान पर खिसके हुए नजर आये. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बबलू देशमुख दूसरे स्थान पर रहते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे को कुछ हद तक टक्कर देते दिखाई दिये. इसके बाद जब चांदूर बाजार तहसील क्षेत्र की ईवीएम मशीनों में दर्ज वोटों की गिनती की गई. तब भी प्रवीण तायडे पहले स्थान पर ही बने रहे. वहीं अब तक तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चू कडू ने थोडा बहुत जोर लगाते हुए बडी मुश्किल से दूसरा स्थान पाया और कांग्रेस प्रत्याशी बबलू देशमुख तीसरे स्थान पर खिसक गये. साथ ही मतगणना के खत्म होने तक भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे 78 हजार 201 वोट हासिल कर 12 हजार 131 वोटों की लीड प्राप्त कर चुके थे. वहीं प्रहार प्रत्याशी बच्चू कडू 66 हजार 70 व कांग्रेस प्रत्याशी बबलू देशमुख 62 हजार 791 वोट प्राप्त कर पाये थे.

उल्लेखनीय है कि, आज सुबह से ही कल्याण मंड़पम से जैसे-जैसे चुनाव परिणाम बाहर आ रहे थे वैसे-वैसे शहर में खुशी का माहौल नजर आ रहा था. पहली फेरी से लेकर 23 वीं फेरी तक अलग-अलग आंकडे बाहर आते गये और प्रवीण तायडे इनके लीड़ लेने की खबर बाहर आती रही, वैसे-वैसे शहर का माहौल खुशियों में बदलता नजर आया. शहरवासियों की खुशी का ठिकना नजर नहीं था. विगत 20 सालों से एकछत्री राज्य अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में चल रहा था जिसे तोड़कर अबकी बार जनता ने महायुती सरकार भाजपा सरकार को चुना है. यह जीत सिर्फ प्रवीण तायडे की जीत नहीं अपितु लाड़ली बहनों की जीत है, धर्म के प्रेमियों की जीत है, परिवर्तन की चाहत रखने वाले देशप्रेमियों की जीत है ऐसे विचार यहां आज शहरवासियों द्वारा व्यक्त किये गये.

स्थानीय जयस्तंभ चौक पर जीत की घोषणा होती ही कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल ताशे नगाडे बजाये गये. इसके साथ ही शहर में जगह-जगह पर आतिशबाजी का माहौल रहा. शहर में आज फिर से दिवाली का जश्न मनाया गया. वहीं कहीं पर लोगों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. एक दुसरे को मिठाई और बधाई संदेश भेजने का दौर पुरे दिन चलता रहा. आज पुरे शहर का माहौल अत्यंत ही खुशियों से भरा रहा. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सामान्य जनता के बीच भी कमल के जीत का आनंद स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा था. आज जितने पटाखों की बिक्री हुई है उतने पटाखे तो दिवाली में भी नहीं बेचे गये ऐसी बात भी यहां लोगों ने कही.

* लगातार 4 जीत के बाद तीसरी बार हारे बच्चू कडू
– नवनीत की हार का उठाना पडा खामियाजा, हिंदुत्व प्रेमी थे नाराज
उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2004 से लगातार चार बार अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधायक निर्वाचित होने वाले बच्चू कडू को तीसरी बार चुनावी हार का सामना करना पडा है. माना जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को हराने का खामियाजा बच्चू कडू को उठाना पडा. क्योंकि बच्चू कडू से अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से हिंदुत्व प्रेमी काफी हद तक नाराज थे और उन्होंने लोकसभा चुनाव की हार का जबर्दस्त बदला बच्चू कडू से लिया है. खास बात यह रही कि, पिछले चुनाव में परतवाडा शहर के हिंदी भाषिय पूरी तरह से बच्चू कडू के साथ दिखाई दिये थे. जबकि इस बार यह चित्र पूरी तरह से उलट गया था. साथ ही साथ महायुति सरकार द्वारा प्रमोद कोरडे को एक महामंडल में शामिल किये जाने के चलते माली समाज का पूरा झुकाव भाजपा की ओर हो गया था और कुणबी पटेल समाज के वोटों का जमकर बंटवारा हुआ था. जिसकी वजह से बच्चू कडू किसी भी राउंड में एक बार भी बढत नहीं बना सके.

* बच्चू को जीत के साथ ही महत्वपूर्ण भूमिका मिलने का था पूरा विश्वास
खास बात यह है कि, समूचे राज्य में महायुति व महाविकास आघाडी के समक्ष तीसरे मोर्चे की चुनौती पेश करने वाले बच्चू कडू को अपनी लगातार पांचवी जीत का विश्वास रहने के साथ-साथ यह भरोसा भी था कि, राज्य में उनके समर्थन के बिना किसी की भी सरकार नहीं बन पाएगी और किसी भी गठबंधन की सरकार में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. लेकिन बच्चू कडू सहित अमरावती जिले के मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से प्रहार पार्टी के प्रत्याशी रहने वाले निवर्तमान विधायक राजकुमार पटेल को करारी हार का सामना करना पडा है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, भाजपा व महायुति की सुनामी में बच्चू कडू की तमाम योजनाएं तिनकों की तरह बिखर गई.
* यहां से नई शुरुआत करेंगे


– हार के बाद बच्चू कडू ने कार्यकर्ताओं से किया आवाहन
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी नतीजा सामने आते ही करारी हार का सामना करने वाले प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने सोशल मीडिया के जरिए अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि, अचलपुर की जनता ने उन्हें चार बार विधायक बनने का मौका दिया. जिसके लिए वे अचलपुर क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभारी है. साथ ही बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, पद और सत्ता आते-जाते रहते है, लेकिन हमारा काम पहले की तरह जारी रहेगा. अत: कार्यकर्ताओं ने कतई निराश नहीं होना चाहिए. क्योंकि आने वाला वक्त एक बार फिर हमारा होगा. इसके अलावा बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, शायद उनके काम में कोई कमी रह गई होगी. ऐसे में वे इस हार के कारणों को लेकर आत्मचिंतन करेंगे.

बॉक्स/फोटो- इवीएम के खिलाफ मोर्चा निकालेंगे बच्चू कडू

खास बात यह है कि, विधानसभा चुनाव में हार का सामना करते ही प्रहर जनशक्ति पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने ईवीएम के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की है. जिसके तहत मंगलवार 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे चांदूर बाजार से अमरावती के जिलाधीश कार्यालय तक ‘ईवीएम हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ का नारा देते हुए लाँग मार्च निकाला जाएगा.

Related Articles

Back to top button