* प्रत्येक प्रभाग में कहा जा रहा रिकॉर्ड वोटो से जीतेगी
अमरावती /दि.17- बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की निर्दलीय उम्मीदवार और जननेता संजय बंड की पत्नी प्रीति संजय बंड की प्रचार पदयात्रा श्रीविकास कालोनी से प्रारंभ होकर हिंगासपुरे के घर से बेलपुरा में पहुंची. सभी भागों में श्रीमती बंड का जोरदार स्वागत नागरिकों, महिलाओं ने किया. प्रत्येक प्रभाग में उनकी प्रचार पदयात्रा को अच्छा रिस्पांस प्राप्त हो रहा है. वहीं नागरिक भावुक होकर प्रीति बंड को इस बार विधानसभा भेजने संकल्पित दिखाई दे रहे है. वे बडे मताधिक्य से चुनाव में विजयी होने का विश्वास प्रचार पदयात्रा दौरान लोगों ने व्यक्त किया. उनका चुनाव निशान ऑटो रिक्शा है. सभी कह रहे है कि, ऑटो रिक्शा की रफ्तार बढ गई है. अब यह विधानसभा पहुंचकर ही रुकेगा.
प्रचार रैली में ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, बाला सावरकर, प्रशांत दलवी, अनील नंदनवार, वसंत गौरखेडे, शरद बंड, सुनिल राऊत, प्रशांत पडोले, तुषार राऊत, संजय पुंड, बंडू साऊत, अश्विन खुरखेडे, आशीष राऊत, उमेश भगत, अमोल राऊत, शिवराय टेकाडे, वीरेंद्र दिरघरे, प्रशांत बाजड, तुषार देशमुख, उमेश शेखार, नितिन तारेकर, आनंद म्हाला, पराग कुपटे, इंद्रजीत कराले, शिवा निंबालकर, हरिश चावके, संजय देशमुख, गणेश वानखडे, राजू गिरणारे, अरुण पाटिल, धीरज जामनिक, अनील सोनटक्के, पप्पू आवारे, नितिन पवार, योगेश धुमाले, आकाश मदने, हितेश मदने, शुभम अडसुले, गोलू लोणारे, संजय अंभोरे, विनोद राकेश, मनोज सुर्वे, अनील खडसे, मंगेश लवटे, गोपाल लवटे, बालाजी धुमाले, संजय पिंजरकर, गजानन भाकरे, किसन लले, अशोक धर्माले, मनोज आवारे आदि सहित असंख्य नागरिक प्रीति बंड की प्रचार पदयात्रा में शामिल हुए.