अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

अखंड रामायण पाठ के साथ हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां शुरु

श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में

* सुंदरकांड, श्रीराम जन्मोत्सव सहित धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.10-हर साल की तरह इस साल भी रविनगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है. मंगलवार 9 अप्रैल को गुढीपाडवा के पावन मुहुर्तपर प्रातः 5.30 को हनुमानजी का अभिषेक किया गया. इसके पश्चात शाम में विधीवत अखंड रामायण पाठ की स्थापना की गई. श्री श्री 1008 परम तपस्वी संत श्री नृसिंहदासजी बाबा की असीम कृपा से मंगलवार 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे श्री रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी.
रोजाना सुबह 7 बजे एवं शाम 7 बजे आरती के साथ शाम को सुंदरकांड का पाठ विभिन्न मंडलोद्वारा किया जाएगा. तथा बुधवार 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीरामजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. रविवार 21 अप्रैल को शाम 5 बजे श्री माई के मुखारविंद से सामूहिक श्री काकभुशुण्डि रामायण पाठ एक बार एवं सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ 11 बार किया जाएगा. तथा सोमवार 22 अप्रैल शाम 6 बजे श्री हनुमानजी का लघुरूद्राभिषेक किया जाएगा. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मंगलवार 23 अप्रैल को प्रातः 5.30 बजे श्री हनुमानजी जन्मोत्सव महाआरती का आयोजन किया है. सुबह 7 बजे हवन विधि के बाद सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन अनंत विभूषित जगद्गुरू श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी महाराज की उपस्थिती में होगा. इसी दिन दोपहर 3 से शाम 7 तक लक्कीभाई दादलानी इनका भक्ती संगीत कार्यक्रम आयोजन किया गया है. श्री हनुमान चालिसा पाठ में सम्मिलित होने के लिए मंदिर में सपंर्क करें. अतः श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट रविनगर ट्रस्ट अमरावती एवं भक्तगणों द्वारा सभी भाविकभक्तो को उपरोक्त कार्यक्रम का आनंद लेने का आह्वान किया है.

Related Articles

Back to top button