अन्यअमरावती

पंडित प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा की तैयारियां जोरों पर

मुख्य कार्यालय में मंडप व्यवस्थापन समिति की बैठक हुई

* हजारों महिला-पुरुष बैठक में हुए शामिल
अमरावती/दि. 7– पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से आगामी 16 से 20 दिसंबर के दौरान आयोजित शिवमहापुराण महाकथा निमित्त तैयारियां जोरशोर से जारी है. आज राजकमल चौक स्थित शिवपुराण मुख्य कार्यालय में मंडल व्यवस्थापन समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. इस बैठक में मंडप व्यवस्थापन व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा हुई.

हनुमान चालीस चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित हनुमान गढी शिवमहापुराण कथा की तैयारी जोरशोर से शुरु है. इस निमित्त राजकमल चौक स्थिम मुख्य कार्यालय में विविध समितियों की हर दिन बैठक शुरु है. आज मंडप व्यवस्थापन समिति की महिला व पुरुषों की हजारों की संख्या में बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में कार्यक्रम स्थल पर मंडप व्यवस्थापन कक्ष में किसे क्या जिम्मेदारी निभानी पडेगी और कौनेसे काम करने हैं इस बाबत चर्चा की गई. महिला व पुरुष सदस्यों को दिन में दो शिफ्ट में काम करने बाबत तय किया गया. साथ ही कक्ष में नागरिकों को बैठाने और उन्हें मार्गदर्शन करने की सेवा देने के संदर्भ में प्रत्येक सदस्य को अपनी जिम्मेदारी समर्पित भाव से संभालकर शिवमहापुराण कथा में आने वाले सभी भक्तगणों की सेवा करने का अनुरोध आयोजन समिति के वीरेंद्र उपाध्याय, मित्तल तिवारी, अजाबराव पडोले, अनुपमा खंडेलवाल, गोपाल चांडक, आशीष महाजन , संतोष साहू, अशोक जाजू, दीपेश मिश्रा, काजल तिवारी, किरण वैश्य, मीनाक्षी जैन, पूजा खंडेलवाल, प्रीति मकवाना, प्रगति ढोले, राज तिवारी, सरिता भारी, श्वेता मिश्रा, श्यामभाउ, उज्वला पांचडे, वर्षा चांडक, योगिता दीदी, अमित मंत्री, साहिल खंडेलवाल, सारडाजी, बबिता अजबे, जयश्री चांडक, कल्पना शर्मा, आनंद जयस्वाल, राकेश चौबे, सिद्धीविनायक धानोरकर, संतोष सिंग ठाकुर, कविता पालीवाल, मनोहर भोपले, योगिता भद्रे, सीमा पच्चीवार, आचल कंलत्री, अंजली सूर्यवंशी, चंदन सूर्यवंशी, जिग्नेश ठवकर, विनीता साहू, विद्या तिवारी, प्रगति भोज्जे, अपेक्षा जायस्वाल, भाग्यश्री भुयार, वनिता डागा आदि ने किया है. इस अवसर पर नीलकंठ कात्रे, समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया, सुनील राणा, श्याम शर्मा, ज्योति सैरिसे, सुमति ढोके, वीरेंद्र उपाध्याय, नितिन बोरकर, विनोद जायलवाल, मित्तल तिवारी सुधा तिवारी, अर्चना तालन, नंदा सावदे, जया तेलखडे, चंदा लांडे, समीक्षा गोटेफोड, सारिका मिश्रा, नीता खडसे, रेखा संभे, मुकेश वासेवाय, मीरा कात्रे, नीता खडसे आदि सहित महिला-पुरुष बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button