अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने दी किसानों को दिवाली भेंट

बकाया कर्जदार किसानों को ब्याज में आधी छूट

* 31 मार्च की समयसीमा
अमरावती/दि.18– जिला मध्यवर्ति सहकारी बैंक ने अनेक वर्षों से बकाया फसल कर्ज किसानों को अंतिम अवसर देते हुए आधा ब्याज माफ करने की योजना घोषित की है. इसके लिए आगामी 31 मार्च की समय सीमा रहने की जानकारी देते हुए इसे अध्यक्ष बच्चू कडू और उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे का किसानों के लिए दिवाली उपहार बताया जा रहा है. विधायक कडू और ढेपे ने अधिकाधिक किसानों से योजना का लाभ लेने की अपील करते हुए बताया कि, 1 अप्रैल से 30 जून 2024 तक भुगतान करने पर 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर ली जाएगी. 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक भुगतान करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूली होगी.
उल्लेखनिय है कि, जिले के किसानों और सहकारी सोसाइटी पर जिला बैंक के अनेक वर्षों से सैकडों करोड रूपए बकाया चल रहे है. जिसे बैड लोन की श्रेणी में रखने में भी लेखाकार को दिक्कत आ रही है. पिछले माह हुई वार्षिक आमसभा में सदस्यों के सुझाव तथा प्रस्तावों पर अध्यक्ष कडू ने बकाए के भुगतान पर छुट की योजना घोषित करने की बात कही थी. अपनी बात पर उन्होंने क्रियान्वयन किया. ब्याज में सीधे 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा कर दी और पांच माह का समय भी किसानों को दे दिया.

Related Articles

Back to top button