अमरावती दि. ११ – प्रधानमंत्री कुसुम योजना अंतर्गत सौर पंप के लिए आवेदन करनेवाले सभी किसानों को, लाभार्थियों को इस योजना द्वारा सूचित किया जाता है कि कुछ बनावटी संकेत स्थल द्वारा , मोबाइल एप द्वारा व दूरध्वनि, भ्रमणध्वनि द्वारा इस योजना अंतर्गत किसानों को, लाभार्थियों को सौर पंप मिलने के लिए आवेदन करने के लिए व पंजीयन फी और सौर पंप की कीमत ऑनलाईन भरने के लिए कह रही है. इस प्रकार की फर्जी, बनावटी फसवणूक संकेत स्थल को तथा मोबाइल एप को भेट न देकर तथा इस प्रकार की झूठी फसवणूक दूरध्वनी, भ्रमणध्वनी के संभाषण के शिकार न बने व इस संकेत स्थल पर किसी भी पध्दति से पैसे न भरे, ऐसा विनम्र आवाहन विभागीय महाव्यवस्थापक प्रफुल्ल तायडे की ओर से किसानों को व लाभार्थियों से किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री/कुसुम योजना राज्य सरकारकी महाऊर्जा इस विभाग द्वारा चलाई जा रही है. महाऊर्जा की इस योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए व आनलाईन पंजीयन के लिए इस संकेतस्थल को भेट दे व अधिक जानकारी के लिए महाऊर्जा विभागीय कार्यालय ०७२१-२६६१६१० ई मेल पर संपर्क करे अथवा भेंट दी जाए, ऐसा आवाहन प्रकल्प अधिकारी, महाऊर्जा विभागीय कार्यालय की ओर से किया गया है.